अच्छा सोचिये, अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिये …
क्योंकि सब कुछ आपके पास वापस लौट कर आता है …

तीसरा दिन
चार दिनों के टूर पैकेज का दो दिन तो फुल मौज मस्ती में निकल गया | सचमुच हमलोग खूब मस्ती कर रहे थे |
दिन भर के थका देने वाले कार्यक्रम के बाद तीसरे दिन सुबह देर तक सो रहा था, तभी दरवाज़े पर किसी ने दस्तक दी |
मैं अलसाए हुए बिस्तर से उठा और दरवाज़ा खोला तो सामने मेरे एक मित्र थे | मुझे देखते ही कहा ….अभी तक आपलोग सो रहे हो ? हमलोगों की टूरिस्ट बस आ चुकी है |
आप लोग ज़ल्दी से तैयार होकर नास्ता हेतु रेस्टोरेंट में आ जाओ ताकि समय पर हमलोग घुमने निकल सकें |
उसके जाने के बाद हमलोग ज़ल्दी ज़ल्दी स्नान वगैरह …करके निवृत हुए |
मैं कपडे पहन ही रहा था कि मेरे रूम पार्टनर ने बताया कि हमारी आज का टूरिस्ट प्रोग्राम यहाँ के प्रसिद्ध “बौद्ध – मंदिर” देखने का है |
हमने…
View original post 1,363 more words
Categories: Tour & Travel
Leave a comment