रिक्शावाला की अजीब कहानी …5

उसी रिश्ते की उम्र लंबी होती है जहाँ लोग एक दुसरे को
समझते है ,,,परखते नहीं |

vermavkv's avatarRetiredकलम

आज जब सुबह उठा तो मेरे दिल और दिमाग में एक द्वंद चल रहा था ..क्योकि रघु काका की बात याद आ रही थी … हमें अपने औकात में रहना चाहिए |

जब उनसे आशीर्वाद लेने गया था तो उनका मुझसे गुस्सा होना साफ़ झलक रहा था और उन्होंने ठीक से बात भी नहीं की थी | पहले वो मुझे अपनी बेटे की तरह मानते थे | लेकिन कुछ ग़लतफ़हमी होने के कारण वे अब तक नाराज़ है |

यह सही है कि मैं अंजिला की तरफ सचमुच आकर्षित हो रहा हूँ |मुझे तो उसे देखे बिना चैन भी नहीं आता है,और ऊपर से वो मुझपर हमेशा कुछ ना कुछ एहसान करते रहती है |

कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि वो भी मुझ में दिलचस्पी लेने लगी है |हर बात में हँस कर जबाब देना और मेरी गलतियों पर भी गुस्सा…

View original post 1,452 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment