# मैंने देखा था तुझको #

दोस्तों,

जीवन में कुछ ऐसी घटनाएँ देखने को मिलती है जो स्मृति पटल पर अंकित हो जाती है और हमारे लिए एक सबक छोड़  जाती है | इन घटनाओं का प्रभाव हमारे मन पर इस कदर पड़ता है कि हमें आजीवन याद रहता  है |

ऐसी ही एक अविस्मरनीय घटना कुछ दिनों पूर्व देखने को मिली थी  | जिसका वर्णन मैंने  अपनी कविता के माध्यम से करने की कोशिश की है,  मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे |

अपनों के लिए

घर की बालकनी से

मैंने चौक कर देखा

एक चिड़ि सामने पेड़ पर बैठी

ची ची कर चिल्ला रही थी,

क्योंकि एक कागा

उसके चिड़े को अपने पंजो में दबोचे

उसे खाने जा रहा था |

मैंने सोचा, वह अपने चिड़े को

अब बचा नहीं पायेगी.

कुछ पल चिल्लाएगी

फिर वह वहाँ से उड़ जाएगी |

पर, वह चिड़ि चिल्लाते हुए

जोर से कागा पर झपटी..

जब चिड़ा नहीं तो जीवन व्यर्थ है

यह सोच कर  कागा पर टूट पड़ी,

और फिर तो बहुत सारे चिड़े

वहाँ पर जमा हो गए

ची ची  के शोर से

कागा के होश फना हो गए |

चीड़ों के समूह को देख कर

कागा घबराया,

उन सबों के हमलों ने

कागा पर कहर बरपाया |

भागा कागा चिड़े को छोड़ कर

तब चिड़ि जा बैठी चिडे के पास

अपने पंखों को मोड़ कर |

मैं नन्हीं सी जान के ज़ज्बे को देख कर

मन ही मन मुस्कुराया

मुझे लगा

आज एक और सत्यवती ने

यमराज से

अपने पति के जीवन को

छीन कर वापस लाया  ||.. 

पहले की ब्लॉग  हेतु नीचे link पर click करे..

https:||wp.me|pbyD2R-1uE

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media and contact us page..

www.retiredkalam.com



Categories: kavita

13 replies

  1. बहुत खूब, ईसीलिये तो गुजराती मे कहते है कि ” માં તે માં બીજા બધા વગડાના વા” ..

    Liked by 2 people

  2. घटना का सजीव चित्रण 👌🏼👌🏼🙏🏼😊

    Liked by 2 people

  3. Nice poem on little bird.

    Liked by 2 people

  4. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    Good evening

    Like

Leave a comment