ज़िन्दगी नहीं रूकती किसी के बगैर,
बस उस शख्स की जगह खाली रह जाती है …

डॉक्टर साहब ने राजीव की पत्नी आराधना को साफ़ साफ़ शब्दों में बताया कि राजीव अब कुछ दिनों का मेहमान है और इसे दवा से ज्यादा दुआ की ज़रुरत है |
इनकी बीमारी कैंसर के लास्ट स्टेज में पहुँच चूका है | अब इस स्टेज में कुछ नहीं किया जा सकता है | आप भगवान् से दुआ कीजिये कि कुछ दिन और जी लें |
हमारी समझ से राजीव अब केवल तीन –चार महीनो के मेहमान है | इन्हें कोई ऐसी जगह ले जाइये जहाँ इन्हें शांति महसूस हो और जितना दिन जिएं इन्हें खुश रखने की कोशिश करें |
डॉक्टर की बातों को सुनकर आराधना को चक्कर आ गया और वह पास में पड़े कुर्सी पर बैठ गई |
अपनी आँखों को बंद किये आगे की ज़िन्दगी के बारे में सोचने लगी | उसे समझ में नहीं आ रहा था कि राजीव के बिना अब उसका और उसके एक…
View original post 1,220 more words
Categories: Uncategorized
Leave a comment