# मैं बिहारी हूँ #

ज़िन्दगी के रथ में लगाम बहुत है,
अपनों के अपनों पर इलज़ाम बहुत है
ये शिकायत का दौर देखता हूँ,
तो थम जाता हूँ …
लगता है उम्र कम है
और इम्तिहान बहुत है….

vermavkv's avatarRetiredकलम

वैसे तो कल ही शिवगंज शाखा में अपनी जोइनिंग दे दी थी, परन्तु सच कहे तो आज से शिवगंज शाखा में कार्य करने का अवसर मिला |

आज का दिन मेरे लिए कुछ ख़ास है , क्योकि आज इस शाखा में पहला दिन था और आज हमारा जन्मदिन भी |

  मैं चपरासी कालू राम को बुला कर कुछ पैसे दिए और   मिठाई लाकर सभी स्टाफ को खिलाने को कहा |

लंच का समय था, मेनेजर साहेब मुझे अपने चैम्बर में बुलाए और  सभी लोगों ने मिल कर मेरे जन्मदिन की मुझे बधाइयाँ दी और  इस तरह माहौल कुछ सामान्य लगा |

उस समय बैंक का सारा कार्य manual होता था | बड़ी बड़ी रजिस्टर और  प्रपोजल फॉर्म हुआ करते थे, लेकिन अच्छी बात थी कि सभी स्टाफ बहुत मिहनती और सब आपस में बहुत सहयोग करते थे |

ब्रांच में काम ज्यादा होने के बावजूद सब कुछ systematic और…

View original post 921 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

  1. बहुत खूब सर.

    मैं आपसे मेरी ब्लॉग पर भी जाने की
    प्रार्थनाबौर उम्मीद करता हूँ. मेरे छोटे से कलम को अपना आशीर्वाद देकर अनुग्रहित करें।
    🙏

    Liked by 1 person

    • बिलकुल डिअर,
      यह प्रार्थना नहीं आपका अधिकार है | आप मिहनत से लिखते है तो
      पढना हमारा कर्त्तव्य है और एक दुसरे को मार्गदर्शन भी करना चाहिए |
      मैं समय निकाल कर आप का सभी ब्लॉग पढूंगा , यह मेरा वादा है |
      आप में उर्जा है … लिखते रहे |,

      Liked by 1 person

  2. कोटिश प्रणाम

    Liked by 1 person

Leave a reply to vermavkv Cancel reply