
जब कभी भी कोई निस्वार्थ भाव से हमारी मुसीबत के समय मदद करता है तो वो हमारे लिए भगवान् तुल्य हो जाता है | कोरोना महामारी के इस दौर में कुछ लोग है जो हमारे मसीहा बन कर अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहते है…, उनमे एक नाम है सोनू सूद का |
यह वो सोनू सूद हैं जो घोर बारिस में छतरी बन कर लोगों को बचाने के लिए तन जाते है, आँधियों में चट्टान की तरह अड़ जाते है, | तभी तो वे मसीहा कहलाते है |
आदमी की असली पहचान मुसीबत के समय ही होता है | जो मुसीबत के समय मदद के लिए आगे आये , असल ज़िन्दगी का असली नायक वही होता है |
हमने देखा था कि पिछले साल 2020 में जब कोरोना महामारी देश में फैली थी तो सरकार ने इसे बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था |
ऐसे मुसीबत के समय में सोनू सूद आगे आये और मुंबई से बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के मजदूरों को सही सलामत घर पहुँचाने का जो बीडा उठाया उसे सही तरह से अंजाम दिया था |
सोनू सूद ने लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुँचा कर उनकी मदद की थी |
उनके इस कदम ने पूरे देश का दिल जीत लिया था | और वह हमारे लिए हीरो बन गए थे |

अब जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है तो फिर से कोरोना को हराने के लिए सोनू सूद ने कमर कस ली है |
उनका कहना है … , इन मुश्किल हालातों में लोगों की मदद करना किसी भी 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने की तुलना में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और संतोषजनक है |
सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है…. कि, आधी रात को भी जब मदद के लिए कॉल आते है और उन जरूरतमंदों को बिस्तर या उनकी जान बचाने के लिए जब मैं उन्हें ऑक्सीजन की मदद करवाता हूं तो मुझे जो सुख प्राप्त होता है वह कोई भी 100 करोड़ की फिल्म मुझे ये एहसास नहीं करवा सकती है |
जब लोग बिस्तर के इंतजार में अस्पतालों के सामने होते हैं तो हम भी सो नहीं पाते है |
यह विडम्बना है कि फ़िल्मी परदे पर विलन का रोल करने वाला, परदे पर गलियां खाने वाला इंसान, हकीकत की दुनिया में रियल हीरो बन जाता है | जबकि बहुत से फ़िल्मी दुनिया वाले फ़िल्मी परदे पर हीरो बन कर तालियाँ तो बटोरते है, पर हकीकत में ऐसे समय में कहीं दिखाई नहीं पड़ते है |
हमने कही पढ़ा था कि बहुत सारे फ़िल्मी हस्तियों की हैसियत १०० करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन इस विपदा की घडी में वे मदद के लिए दिखाई नहीं पड़ते है |
अगर हम सभी अपने हिस्से की थोड़ी मदद करने लगे. तो इस संकट की घडी को आराम से पार कर सकते है | हालाँकि सोनू सूद जैसी कुछ गिने चुने हस्तियाँ मदद को आगे आ रहे हैं |

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लोगों को मदद करते रहे...
बता दें कि हाल ही में सोनू खुद भी कोरोना पॉजिटीव हो गए थे | खुद मुश्किल में होने के बावजूद भी वो लोगों को अस्पताल में बेड, , रेमेडिसविर इंजेक्शन और वेंटिलेटर जैसे सुविधा दिलाने के लिए लगातार काम करते रहे थे |
भगवान कर रहे हैं मेरा मार्गदर्शन
पंजाब सरकार द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में किए गए टीकाकरण अभियान का चेहरा बनने पर सोनू सूद ने बताया था कि, मैं अपने राज्य के लोगों के जीवन की रक्षा के लिए पंजाब सरकार के इस विशाल अभियान में कोई भी भूमिका निभाते हुए मैं धन्य महसूस कर रहा हूं.|
मैं मानता हूं कि , मैं वो इंसान हूं जो भगवान की बड़ी योजनाओं में अपना छोटा सा हिस्सा निभा रहा है और अगर मैं किसी भी एक इंसान की जान बचा पा रहा हूं तो इसके लिए भगवान ने आशीर्वाद दिया है | वो मुझे अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए मेरा मार्गदर्शन कर रहे है।
सोनू सूद ऐसे बहुत से कार्य गरीबों के लिए किये है और आज भी कर रहे है |
इस तरह की उनके द्वारा की जा रही सराहनिये कार्यों की लिस्ट बहुत लम्बी है |
मैंने यह भी पढ़ा है कि …
सोनू सूद, पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से लोगों की मदद करते आ रहे हैं। पहले प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया । उसके बाद वो उनके लिए रोजगार का इंतजाम करते देखे गए।
अब जब देश में फिर से कोरोना संकट गहरा गया है तो सोनू सूद तेजी से लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं । इसी कड़ी में अब उन्होंने फ्री कोविड 19 हेल्प भी लॉन्च किया है।

फ्री कोविड हेल्प के तहत कोरोना टेस्ट से लेकर डॉक्टर की सलाह मुफ्त में ली जा सकेगी । इसके लिए सोनू फाउंडेशन, हील वेल 24 और Krsnaa डायग्नोस्टिक्स साथ मिलकर काम कर रहे है. ।
उन्होंने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है जिस पर कोविड संबंधी जानकारी मिल सकेगी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है – ‘ आप घर पर आराम करिए, मुझे आपका टेस्ट हैंडल करने दीजिए । आप सबो की सुविधा के लिए ही फ्री कोविड हेल्प लॉन्च किया गया है | आप उसका लाभ उठायें ।
कोरोना के मामले में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसके बाद अब इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि जल्द ही रोजाना कोरोना से संक्रमित केसों की संख्या चार लाख तक छू सकती है।
अभी हालत यह है कि अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी से मरीज जूझ रहे हैं । डॉ अपने को असहाय महसूस कर रहे है |
और ऐसे में कुछ लोग मरीजों के लाशों पर अपनी रोटी सेक रहे है | ऑक्सीजन और रेंसेदिवर दवा की कालाबाजारी करने में लगे हुए है |
हालांकि मुश्किल की इस घड़ी में मदद करने के लिए कुछ हाथ भी आगे बढ़े हैं ।

सोनू सूद की चिंता
सोनू सूद ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उनके फोन पर लगातार मैसेज आ रहे थे। कोई उनसे बेड तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए कह रहा था । इन सबके बीच अब ऐसा लग रहा है कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से उनके लिए भी सभी तक मदद पहुँचाना आसान नहीं हो रहा है।
अपने लेटेस्ट ट्वीट में सोनू सूद ने अपनी ये चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में हालत कुछ ऐसे है कि इस वक्त भगवान शायद मिल भी जाएं लेकिन अस्पताल में बेड मिलना बहुत मुश्किल है । लेकिन ढूंढ़ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना।
ऐसे कोरोना वार्रिअर को हम सबो का दिल से सलाम है | हम सभी देशवाशियों का कर्त्तव्य है कि अब तक जो हम नारों और भाषणों में अपने देश भक्त होने की डींगे हाका करते थे, आज अपनी देशभक्ति साबित करने का समय आ गया है |
हम सब खुले मन से और उदारता पूर्वक ज़रुरत मंदों की मदद करें ताकि हमारा देश कोरोना की इस लड़ाई में विजयी हो सके |
जय हिन्द …जय भारत…
गुनहगार कौन ? हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments
Please follow the blog on social media …link are on contact us page..
Categories: आज मैंने पढ़ा
A big salute to real life hero
LikeLiked by 1 person
Yes dear,
He has done Great work in this corona pandemic..
He deserves a big salute.. Jai hind..
LikeLike
God’s blessing for all of you…
LikeLiked by 1 person
Thank you very much…
Stay connected and stay happy…
LikeLiked by 1 person