# मानव सेवा – सच्ची सेवा #

हम सब अपनी ज़िन्दगी में सेवा भाव रखते है और किसी न किसी रूप में अपनी सेवा देते है |

चाहे वो पैसा कमाने के बदले अपनी नौकरी के तहत हो या किसी अन्य  क्षेत्र में |

हकीकत में सेवा दो तरह की होती है ..एक वह सेवा जिसमे हम  बदले में कुछ पाने की उम्मीद रखते है | जैसे हम नौकरी या कोई व्यवसाय करते है उससे हमारी जीविका चलती है |

लेकिन इसके विपरीत भी कुछ सेवा ऐसे भी होते है जिसके बदले में हम कुछ नहीं चाहते है यानी कि निष्काम सेवा, निस्वार्थ सेवा  |

यह जो निष्काम सेवा होता है वह महान सेवा होता है । कोई  भी सेवा छोटी या बड़ी नहीं होती। सेवा करने वाले की भावना और सेवा करते समय उसके चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव ही मायने रखती है |

अगर आदमी यह महसूस करे कि उसका जन्म दूसरों की सेवा के लिए ही हुआ है और अगर वह  निःस्वार्थ भाव से सेवा करे तो वह व्यक्ति श्रेष्ट बन जाता है |

अगर, यही भावना समाज के सभी लोगो में आ जाये तो हमारा समाज और सारी दुनिया ही न केवल खुबसूरत हो जाएगी बल्कि सुख शांति से भरपूर भी हो जाएगी |

चूँकि हम सब मानव है इसलिए हम सबों को  मानवता की सेवा के लिए  सदा तत्पर रहना चाहिए |

सेवा की भाषा ही प्रेम की भाषा होती है  और यह भाषा हर कोई  समझ लेता है |

वह चाहे छोटा बच्चा ही क्यों न हो |

किसी भी देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति हो, इस भाषा को समझ लेता है।  आज की दुनिया को इसी भाषा की सबसे ज्यादा ज़रुरत है |

आइये, इस प्रेम की भाषा की क़द्र करें और मन में सबों के लिए प्यार और सेवा भाव रखे, क्योकि

भगवान् वही बसते है जहाँ औरो के लिए सेवा भाव होता है ….

मानव सेवा सच्ची सेवा … जो करे सुख पाए

मन की शांति  मिले …. जन्म सफल हो जाए

भूखे को रोटी खिला …प्यासे को  पिला पानी

उनके आशीर्वाद से तुझको …कभी न होगी हानि  .

पहले की ब्लॉग  हेतु नीचे link पर click करे..

# अधूरे एहसास #

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media …link are on contact us page..

www.retiredkalam.com



Categories: motivational

15 replies

  1. Very Nice thought.

    Liked by 1 person

  2. बहुत सुंदर विचार 👌🏼सच कहा है 👏👏

    Liked by 1 person

  3. Good thoughts. Helping others is not only good for others it also makes us happier, healthier and gives us a sense of satisfaction.

    Liked by 1 person

  4. वाह ..सच में निस्वार्थ भाव से सेवा करने से बहुत सुकून मिलता है| उसमें बल चिंता नहीं होती है|

    Liked by 1 person

    • जी बिलकुल सही बात है ,
      निस्वार्थ भाव से किया गया सेवा, मन को सुकून देता है
      और परम आनंद की अनुभूति होती है …

      Like

  5. बहुत सुन्दर, और बिल्कुल सच👌👌

    Liked by 1 person

  6. “…God resides where there is a sense of service for others.” That is a very beautiful thought. ❤

    Liked by 1 person

  7. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    प्रेम वो चीज़ है , जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता,
    और नफरत वो चीज़ है , जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती …

    Like

Leave a reply to अनिता शर्मा Cancel reply