# हर ब्लॉग कुछ कहता है #..13

मैं और मेरा ब्लॉग

आज मोर्निंग वाक से फ्री होकर जब मैं ब्लॉग लिखने बैठा तो मेरे एक हाथ में चाय थी और दुसरे हाथ में अखबार |

मैं आज के अखबार पर सरसरी नज़र डाल ही रहा था कि उसके एक शीर्षक के ऊपर मेरी नज़र अटक गई |

हम बीते साल के अंतिम पडाव पार कर चुके है और नया साल २०२१ में प्रवेश कर चुके है | तो

ऐसे में पुरे साल का लेखा जोखा तो होना ही था ताकि बीते साल की उपलब्धियों और तकलीफ देय घटनाओं का मूल्यांकन किया जा सके. |

मेरे दिमाग में भी इस तरह के ख्याल आने लगे  और मैंने सोचा कि मेरा भी यह ब्लॉग एक साल पूरा करने जा रहा है |  अतः मुझे भी इच्छा हुई कि आज मैं अपने इस ब्लॉग की यात्रा के बारे में  आपसे चर्चा करूँ. |

आज जब ब्लॉग के वर्तमान स्थिति का अध्ययन करने लगा तो मुझे इसके उपलब्धियों (achievement) को देख कर ख़ुशी महसूस हो रही है, क्योकि सिर्फ एक साल में ही मैंने 360 ब्लॉग लिख डाले, जिसे मैं अपनी उपलब्धि मान सकता हूँ |

और सबसे बड़ी बात कि इसमें 50,000 से ज्यादा  व्यू (views ) भी आये और   170 से ज्यादा  फोलोवर (Follower) भी  बने  |

यह इस बात को दर्शाता है कि आपलोगों ने मेरी लेखनी को पसंद किया है | मुझ जैसे नौसिखिये  के लिए तो  यह बहुत ख़ुशी की बात है |

मैंने  जब इस ब्लॉग की शुरुआत की थी तो उस समय  ब्लॉग के बारे में ज्यादा कुछ जानता भी नहीं था |  मैंने  तो अपनी सारी ज़िन्दगी बैंकिंग सेवा से गुजार दी |

लिखने – पढने का समय नहीं निकाल सका था | लेकिन बचपन से लिखने – पढने का शौक मेरे अन्दर मौजूद  था | 

रिटायरमेंट के बाद अपने खाली  समय का उपयोग करने का मौका अभी मिला तो मैं इस दबी हुई इच्छा को परवान चढ़ाया |

हालाँकि रिटायरमेंट के बाद कुछ दिनों तक बिना काम के खाली घर में  बैठे रहने से कुछ चिडचिडा हो गया था और  मैं इस मुसीबत का समाधान ढूंढ ही रहा था तभी मेरे एक मित्र ने मुझे सुझाव दिया कि आप लोगों से सोशल मीडिया के द्वारा जुड़े रहने के लिए blogging शुरू कर सकते है |

इससे आप अपने समय का सदुपयोग रचनात्मक कार्यों के लिए कर सकेंगे |

 आप के पास जीवन का  एक लम्बा अनुभव है ,उसे आप इस ब्लोगिंग के माध्यम से लोगों के साथ अपने अनुभव  शेयर कर सकते है | अपने विचार व्यक्त कर सकते है जिसे पढ़ कर लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा |

मुझे अपने दोस्त की बात पसंद आई और मैंने मन ही मन इस क्षेत्र में ध्यान देने का फैसला कर लिया |

मैं धड़कते दिलो से और एक अंजाना डर के साथ अपने इस ब्लॉग की शुरुआत कर दी |

आज जब मैं इसके  उपलब्धियों पर गौर करता हूँ तो खुद भी मुझे विश्वास नहीं होता है |

मेरे साथ मित्रों ने भरपूर सहयोग दिया है | मैं मित्रों के कहने पर इस क्षेत्र में कदम रखा था | और अब मुझे बहुत मज़ा आ रहा है  | मुझे रोज़ अपने दोस्तों के कमेंट्स का इंतज़ार रहता है |

सच कहूँ तो  मैं अपने मित्रो का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने हर कदम पर  मेरा साथ दे रहे है, चाहे अपनी कमेंट्स या अपना अनुभव से मेरा मार्ग दर्शन कर रहे है |.

मैं आप सब लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ |

सबसे पहले तो ब्लॉग  किस नाम से शुरू करूँ ..यह एक समस्या थी | तभी  मेरे ज़ेहन में यह बात आयी कि मैं एक रिटायर्ड बैंकर हूँ और मेरी कलम से निकले  शब्दों को आप तक पहुँचाना मेरा मकसद है,  इसीलिए मैंने इसका नाम दिया ….RETIRED KALAM .COM ..

इस  ब्लॉग में मैंने अपने अनुभव के विभिन्न रंगों को बिखेरने के लिए  विभिन्नं तरह के केटेगरी (category) बना रखी है जैसे …

  • कहानी,
  • कविता ,
  • हर ब्लॉग कुछ कहता है
  • स्वस्थ रहना ज़रूरी है
  • Me and my Art
  • मेरे संस्मरण
  • आज मैंने पढ़ा,  इत्यादि

आपको ये केटेगरी  कैसे लगते है ज़रूर बताएं, या कोई अच्छा टॉपिक या केटेगरी का सुझाव दें तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी |

मैं अपने को भाग्यशाली समझता हूँ कि आप सब लोग मुझे हर पल , हर कदम  Blog लिखने में मदद को तैयार रहते है |

इसके अलावा मैं अपनी स्वरचित कविताओं को भी प्रकाशित करने लगा हूँ | और सबसे बड़ी बात कि  इसके अलावा ड्राइंग और पेन्टिंग (drawing and painting) की भी मैंने एक केटेगरी बना रखी है जिसमे खुद के द्वारा बनाये गए ड्राइंग..| पेन्टिंग  पोस्ट करता हूँ |

मुझे बहुत सराहना भी आप लोगों के द्वारा मिलती है, जिसे पाकर मेरा मन हमेशा तरो – ताज़ा और खुश रहता है | अब तो यह ब्लॉग लेखन  मेरे जीवन का एक हिस्सा बन गया है |

हालाँकि  ब्लॉग की बारीकियों के बारे में अभी भी ज्यादा कुछ भी नहीं जानता हूँ,  लेकिन नित्य दिन  कुछ न कुछ  नया सिख रहा हूँ और रोज़ कुछ न कुछ अनुभव प्राप्त कर रहा हूँ |

आप मेरे इस ब्लॉग के बारे में कैसा महसूस करते है मुझे कमेंट्स के माध्यम से अवश्य बताएं, मुझे ख़ुशी होगी |

 नया साल २०२१ के अवसर पर मैं यही कहना चाहता हूँ कि ..

आप की आँखों में सजे है  जो भी सपने

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं

यह नया साल इसे सच बनाये …

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं …..

पहले की ब्लॉग  हेतु नीचे link पर click करे..

हर ब्लॉग कुछ कहता है …12

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media …link are on contact us page..

www.retiredkalam.com



Categories: मेरे संस्मरण

14 replies

  1. आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं, आपकी राईटिंग स्पष्ट है, टोपीकस् बढीया है। पढने मे मझा आ रहा है, सोशल मीडिया पर आने की कहानी में हम एक जैसे ही है। शुक्रिया, हमें अच्छी बातों से अवगत कराने के लिए। धन्यवाद।

    Liked by 1 person

    • आपका बहुत बहुत आभार /
      आपके इस नए साल की शुभकामना के लिए दिल से धन्यवाद |
      आपके शब्द हमें उत्साह बढ़ाते है ..

      Like

  2. जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हँसे तो
    “आपकी” वजह से हँसे…

    आप पर नही….और..

    कोई रोऐ तो “आपके” लिऐ रोऐ,
    आपकी वजह से नही।

    Liked by 1 person

  3. आपके ब्लॉग की वर्षगांठ पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    Liked by 1 person

  4. आपका ब्लाग प्रेरणादायक है, ओर आपकी लेखन शैली भी 👌🏼आपके लेखन की सभी विधायें अच्छी है, आप को शुभकामनाएँ 👍😊

    Liked by 1 person

    • बहुत बहुत धन्यवाद |
      आपको मेरी लेखनी अच्छी लगती है , यह सुनकर अच्छा लगा /
      आप के शब्द प्रेरणादायक है , जो आने वाले समय में और अच्छी
      लेखन के लिए प्रेरित करेगी /
      आप को दिल से शुक्रिया…

      Like

  5. I, too, have time to write since I retired. 🙂

    Liked by 1 person

  6. सचमुच आप बहुत ही अच्छा ब्लॉग लिखते हैं

    Liked by 1 person

    • बहुत बहुत धन्यवाद ,
      आपके शब्द मेरे लिए प्रेरणा स्रोत है | मुझे और अच्छा लिखने के लिए
      प्रेरित करते है |
      आप स्वस्थ रहे ..खुश रहें…

      Like

  7. A great thinker was asked… What is the meaning of Life ?
    He replied…Life itself has no meaning ,
    It is an opportunity to create a meaning…
    Stay positive ..Stay happy….

    Like

  8. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    A great thinker was asked… What is the meaning of Life ?
    He replied…Life itself has no meaning ,
    It is an opportunity to create a meaning…
    Stay positive ..Stay happy….

    Like

Leave a reply to अमरीश कुमार अग्रवाल Cancel reply