Year 2020 is going to be a selfish year for me. My quality time will be invested on me, On gradually improving myself. I want to become a better person physically and mentally. This is my resolution for the new year.

खुद से खुद की बातें
यह साल 2019 अब समाप्त होने को है, तुमने साल के शुरुवात में खुद से कुछ वादे (Resolution for 2019) किए थे, उन वादों को कितना निभा पाए हो, उसका आज assessment नही करोगे ?
तुमने तो procrastination का बेहतरीन प्रदर्शन किया है इस साल …”आज करे सो कल कर, कल करे सो परसों “ …..कल तो एक नया साल फिर आने वाला है..Year 2020…और teen series का यह आखरी साल आज खत्म हो जाएगा, हाँ, आज 2019 (nineteen series) की आखरी रात है |
चलो, फिर एक नया resolution बनाओ “नए साल” के लिए।
यह सही है, हर दिन कोई ना कोई distraction पैदा होता है, और हम अपने goal से भटक जाते है। लेकिन इस साल कोई excuse (बहाना) नहीं चलेगा | अब तो तुम्हें बातें बनाना छोड़ना होगा और कुछ कर के दिखाना होगा। इस साल का पहला resolution यही होगा /
क्या कोई तुम्हारी मिहनत को appreciate करता है। अगर नही करता है तो तुम्हारी मिहनत enough नही है, शायद, और ज्यादा मिहनत करना होगा |
शायद तुम बोलना कम कर के execution पर ज्यादा फोकस करते तो रिजल्ट दिखाई भी देता |

Tom Cruise जो Hollywood का सबसे ज्यादा paid actor है, उसकी भी दिनचर्या सुबह 3.30 से शुरू होती है।
Football player, Ronaldo जो ट्रेनिंग ground में सबसे पहले आता है और सबसे last में जाता है |
Michel phelps, who holds all-time records for Olympic gold medal in swimming, सुना है , उसने लगातार पाँच साल तक एक दिन भी अपनी ट्रैनिंग miss नही की। शायद इसी को कहते है..work ethics.. जो goal को हासिल करने के लिए बहुत ज़रूरी है |
इसीलिए सिर्फ 1% लोग ही अपने goal को successfully achieve कर पाते है /
तुम उन के जैसा तो बनना चाहते हो, पर उतनी मिहनत नही करना चाहते, क्यों कि तुम्हारे पास execusitis की बीमारी है। इससे अब हमें बाहर निकलना होगा । अब भी समय है,
It is not about next day , next week, next month or next year, but it is for today and every day to achieve desired goal.
आज से ही दृढ़ इरादा कर लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा /
चलो आज फिर NEW YEAR RESOLUTION 2020 बनाते है और अपने आप से एक वादा करते है कि उसे 100% ACHIEVE करके दिखाएंगे ।
Talent नही WORK ethics हमे success बनाता है। चलो ,आज बताओ तुम्हारी नंबर वन priority क्या है ..??? . All the Best

BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post, don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow the blog on social media….links are on the contact us page