#प्रकृति क्या कहती है ?

Good afternoon friends.

vermavkv's avatarRetiredकलम

प्रकृत्ति के ऐसे तीन अटूट नियम जो सार्वजनिक सत्य है | इसे झुठलाया नहीं जा सकता है। आइए विचार करते है |

प्रकृत्ति का पहला नियम:

यदि खेतों में बीज न डाला जाए तो प्रकृत्ति उसे घास फूस और झाड़ियों से भर देती है। ठीक उसी प्रकार से यदि दिमाग में अच्छे एवं सकारात्मक विचार न भरे जाएं तो बुरे एवं नकारात्मक विचार उसमें अपनी जगह बना लेते हैं।

प्रकृत्ति का दूसरा नियम :

जिसके पास जो होता है, वो वही दूसरों को बाँटता है। जिसके पास सुख होता है, वो सुख बाँटता है। जिनके पास दुख होता है, वो दुख बाँटता है।

जिसके पास ज्ञान होता है, वो ज्ञान बाँटता है | जिसके पास मुस्कुराहट होता है, वो लोगों में मुस्कुराहट बाँटता है । जिसके पास क्रोध होता है, वो क्रोध बाँटता है। जिसके पास नफरत होती है वो नफरत बाँटता है और जिसके पास भ्रम होता है वो…

View original post 285 more words



Categories: Uncategorized

2 replies

  1. Prakuti Sahi bolati hai.Aap ki Lekha hua har baat sahi hai.

    Liked by 1 person

Leave a comment