इस हत्या का दोषी कौन ? – 1

Good afternoon friends..

vermavkv's avatarRetiredकलम

आज ज़माना बदल गया है | पहले के जमाने में कोई भी ऐसा शख्स शायद ही हो जो बचपन में अपने पिता या माँ से पिटाई न खायी हो | लेकिन आज तो आलम यह है कि बच्चों को मारना तो दूर बच्चों को डांटने में भी डर लगता है, कही कोई गलत कदम न उठा ले |

ऐसी बहुत सी घटना देखने को मिलती है, जिसमें बच्चे अपने माता पिता से डांट खाने पर घर छोड़ कर कही चले जाते है | कुछ ऐसे भी मामले मामला देखने को मिले है कि डांट खाने के बाद बच्चे ने अपनी जान ही दे दी और अपने माँ बाप को ज़िंदगी भर के लिए तिल तिल मरने के लिए छोड़ दिया देता है |

लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसा मामला भी देखने को मिला कि माँ के डांटने पर सगे बेटे ने अपनी ही माँ को गोली मार कर हत्या कर…

View original post 745 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment