जीवन एक संघर्ष है –4

Magic is believing in yourself. If you can do that,
you can make anything happen”

vermavkv's avatarRetiredकलम

रामू काका शिवानी को प्यार से देखा और उसके सिर पर हाथ रख कर कहा – बेटी, पूरे गाँव को तुम पर गर्व है | तुमने अपने बहादुरी से हमारे गाँव का नाम रोशन किया है | इतना कहते हुए हाथ में लिए अखबार को शिवानी की ओर बढ़ा दिया |

शिवानी ने देखा उस समाचार में उस का फोटो छपा है और साथ में उसके बहादुरी के किस्से भी छपे है | अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को पकड़वाने में मदद करने के लिए शिवानी को 15 अगस्त को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना है | इस खबर को पाकर शिवानी खुश हो गई | उसने झट से रामू काका के पैर छु कर आशीर्वाद लिया |

रामू काका ने आशीर्वाद देते हुए कहा – तुम्हें तो 4 दिनों बाद ही स्वतन्त्रता दिवस पर वहाँ जाना है | तुम अपनी तैयारी शुरू कर दो | मैं भी तुम्हारे साथ चलूँगा |

शिवानी…

View original post 874 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment