# अजी थोड़ा मुसकुराइए #

There is no enemy outside our soul, the real enemies live inside us —
Anger, Ego , Greed, and Hate. Avoid them and enjoy a peaceful life.

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों ,

हम सभी की यह दिली ख्वाहिश होती है कि हम हमेशा जवां रहे और फेशनेबल दिखे। लेकिन जिम्मेदारियों को पूरा करने के चक्कर में हम अपनी इच्छाओं का त्याग कर देते है। अपनी जिम्मेदारियों और व्यस्त शेड्यूल में अक्सर लाइफ- स्टाइल के ऊपर ध्यान देना लगभग छोड़ ही देते है ।

जिसका परिणाम यह होता है कि हम जल्द ही बूढ़े नज़र आने लगते है | इतना ही नहीं, हम विभिन्न तरह के बीमारी के शिकार भी हो जाते है | तब हमे इस बात का अफसोस होता है कि समय पर हमने अपने स्वास्थ पर ध्यान क्यों नहीं दिया ?

दोस्तों, आप पहले की तरह जवान दिखना चाहते हैं तो हमारे ग्रुप में शामिल हो जाइए और कुछ नुस्खे है जिस पर ध्यान देना शुरू कर दीजिए |

अजी थोड़ा मुस्कुराइए

वैसे तो बूढ़ा होना प्रकृति का नियम है और इसे कभी टाला नहीं जा सकता है।…

View original post 729 more words



Categories: Uncategorized

8 replies

Leave a comment