# तुझसे मिलवाता हूँ #

ज़िंदगी मे सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है ,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है |

vermavkv's avatarRetiredकलम

हमें अक्सर ऐसा लगता है कि खुश रहने के लिए कुछ ख़ास परिस्थितियाँ होनी चाहिए |

हमारी मनचाही परिस्थितियों और मौजूदा परिस्थितियों के बीच का अंतर ही यह तय करता है कि हम खुश है या दुखी |

यह बहुत हद तक हमारे खुद के द्वारा किये गए मूल्यांकन और निर्णय का मामला होता है।

लोगों का मानना है कि सफलता का मतलब चाही गई चीज़ को पा लेना है; और ख़ुशी का मतलब पाई हुई चीज़ को चाहना है।

जब हमारी आमदनी और जीवन हमारे लक्ष्यों तथा अपेक्षाओं के अनुरूप होतें हैं और हम उस स्थिति से संतुष्ट होते हैं, और ख़ुश महसूस करते हैं |

दूसरी ओर, यदि किसी कारण से हमारी वर्तमान स्थिति हमारी मनचाही परिस्थिति से भिन्न होती है, तो हम असंतुष्ट और दुखी रहते हैं।

लेकिन सच्चाई तो यही है कि खुशी के लिए कोई भी परिस्थिति, चीज या व्यक्ति कतई जिम्मेवार नहीं होता है…

View original post 215 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

  1. खुश रहना खुद पर निर्भर करता है

    Liked by 2 people

Leave a comment