दीप तले अँधेरा

Life is like a Sea, We are moving without end.
Nothing stays with us. What remains is just the
memories of some people who touched us as waives
Stay happy…Stay blessed..

vermavkv's avatarRetiredकलम

ज़िन्दगी में टेंशन ही टेंशन है , फिर भी लवों पर मुस्कान है

क्योंकि जीना जब हर हाल में है, तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुक्सान है ..

कोई कैसे सोच सकता है कि… जो इंसान अपनी खुशिओं का हमेशा social media में, फेसबुक के द्वारा नुमाइश करता रहता है, दुसरो को नसीहत देता फिरता है कि हमेशा खुश रहो |

जिंदगी जीने के नए आयाम सिखाता रहता है, परन्तु खुद अंदर से इतना दुखी कैसे हो सकता है |

उसकी आँखों में ख़ुशी के नहीं दुखों के सैलाब नज़र आते है …..लेकिन यह सत्य है दोस्तों कि दिए तले ही अँधेरा होता है |

कभी कभी इंसान अपनी दुखों एवं कसक को छुपाने के लिए जीवन रूपी रंग मंच पर हकीकत से परे अभिनय (role play) करता है |

दुनिया को वो सब नसीहत देता फिरता है जो उसके खुद के जीने के लिए जरूरी है…

View original post 339 more words



Categories: Uncategorized

13 replies

Leave a comment