# टोटका है या अन्धविश्वास #

Time decides who you meet in life.
your heart decides who you want in your life,
and your behavior decides who stays in your life..
HAPPY CHOCOLATE DAY..

vermavkv's avatarRetiredकलम

आज मैं ऐसे विषय पर बात करना चाहता हूं जिसे लोग टोटका कहते है पर हमारे समझ से यह सब सिर्फ अंध-विश्वास है | आप भी इस ब्लॉग को पूरी पढ़ें और खुद आकलन करें कि यह टोटका क्या है ?

अक्सर ही अखबारों में या पत्र – पत्रिकाओं में इस तरह के विज्ञापन देखने को मिलते है कि —

बीमारी से पाना है छुटकारा, तो आजमाएं यह टोटका …

  • कई बार बीमारी पीछा नहीं छोड़ती है । अगर आप भी लंबे समय से बीमारी से परेशान हैं तो यह टोटका आजमा कर देखें निश्चित लाभ होगा ।

सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें। अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें । सेहत ठीक रहेगी।

एक रुपए का सिक्का रात को सिरहाने में रख कर सोएं और सुबह उठकर उसे श्मशान के आसपास फेंक दें, रोग से शीघ्र मुक्ति मिल जाएगी।

View original post 860 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment