Life is not about being rich, being popular, being educated or
being perfect. It is about being real, humble and kind..
Stay happy…Stay alive…

आज के वैज्ञानिक युग में पुनर्जन्मों की बात करना वैसे तो बेमानी समझा जाता है, लेकिन कभी – कभी पुनर्जन्मों की खबरे समाचार के माध्यम से आती रहती है और हमलोग के लिए यह कौतुहल का विषय होता है कि सचमुच में पुनर्जनम होता है या नहीं ?.
मैंने एक बार समाचार पत्र में पढ़ा था कि कोई पांच साल का बच्चा अपने पिछली जनम की और अपनी हत्या के बारे में पूरी कहानी बता देता है कि पिछले जनम में वह कहाँ रहता था और किसने उसकी हत्या की थी |
उसने कातिल की पहचान भी की थी और उसके बताये गए सभी बात सच साबित हुई थी , लेकिन कानून में उस तरह का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण उस हत्यारे को सजा नहीं हो सकी |
मेरी माँ बचपन में जब कहानी सुनाती थी तो उनके कहानियों में भी कभी कभी पुनर्जन्मों वाली कहानी भी हुआ…
View original post 1,094 more words
Categories: Uncategorized
इसको नकारा भी नहीं जा सकता, पुनर्जन्म की मीमांसा हमारे धर्म ग्रंथों में भी पाई जाती है ।
LikeLiked by 1 person
सही है , लेकिन विज्ञान इस परिभाषा को नहीं मानता है |
LikeLike