यादों के पन्नो से भरी है ज़िन्दगी,,
सुख और दुःख की पहेली है ज़िन्दगी ,
अकेले में बैठ विचार कर के तो देखो
दोस्तों के बगैर ,,, अधूरी है ज़िन्दगी ..

कोई भी रहस्मय कहानी या हकीकत पढने और सुनने में बहुत मज़ा आता है | क्योंकि उसमे रहस्य और रोमांच होता है जो हमारे अन्दर न सिर्फ जिज्ञासा पैदा करता है बल्कि एक डर भी पैदा करता है |
और अगर मामला आस्था से जुड़ा हो बात ही अलग है |
जी हाँ दोस्तों, आज मैं एक ऐसी विषय पर चर्चा करना चाहता हूँ जो मेरे जीवन में घटित हुआ है और उससे मेरी भगवान् में आस्था और भी बढ़ गयी है |
मैं कल ही एक विडियो देख रहा था जिसमे एक मंदिर का ज़िक्र था और वो मंदिर है ..त्रिवेंद्रम में स्थित पद्मनाभ मंदिर…, उसे देखते ही बरबस ही मेरी पुरानी यादें ताज़ा हो गयी |
यह आज से करीब 7- 8 साल पहले की बात है | मैं बैंक के तरफ से प्राप्त LFC के तहत केरल का टूर कर रहा था | यह…
View original post 1,304 more words
Categories: Uncategorized
Leave a comment