# कुछ अपने बारे में #

शब्द और व्यवहार ही मनुष्य की असली पहचान है |

vermavkv's avatarRetiredकलम

प्रिय दोस्तों,

आज मैं खुद का परिचय आपसे कराना चाहता हूँ | जी हाँ, कुछ अपने बारे में आपको बताना चाहता हूँ |

मेरा नाम विजय वर्मा है । मैं एक बैंकर हूँ और मैंने चार साल पहले बैंक की नौकरी से रिटायरमेंट ले ली है |

आजकल मैं खुशियों की नगरी कोलकाता में रहता हूँ |

मैं दिसंबर 1985 से एक बैंकर था और अप्रैल 2017 में भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हुआ था। एक अधिकारी के रूप में समय-समय पर विभिन्न पदों पर 32 वर्षों तक बैंक की सेवा करने के बाद, अब मैं सेवानिवृत्त जीवन का आनंद ले रहा हूँ |

वैसे उम्र के इस पड़ाव में स्वास्थ सम्बन्धी समस्या होना स्वाभाविक है |

इसलिए अपने सीनियर सिटीजन भाइयों को मैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके उपचार के बारे में जागरूक करना चाहता हूँ | उसी विषय को ध्यान में रखते हुए इस मंच के माध्यम से…

View original post 929 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment