# नल और दमयंती की प्रेम कहानी # -2

When you talk , you are only repeating what you already know.
But if you listen, you may learn something new..

vermavkv's avatarRetiredकलम

एक जैसे दिख रहे उन पाँचो राजा नल में से दमयंती ने असली राजा नल को पहचान लिया और बस ख़ुशी ख़ुशी नल के गले में वरमाला डाल दी |

यह देख कर चारो देवता अपने असली रूप में आ गए और खुश होकर उन दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा .. सचमुच तुम दोनों का प्यार सच्चा है |

अग्नि देवता ने नल को आशीर्वाद देते हुए कहा … तुम कभी अग्नि में जलोगे नहीं | अग्नि का तुम पर कोई असर नहीं होगा |

वरुण देवता ने कहा … तुम कभी जल में डूबोगे नहीं | तुन्हें जल कोई हानि नहीं पहुँचा सकता है |

यम ने आशीर्वाद देते हुए कहा .. तुम भोजन बनाने के मामले में सबसे अव्वल होगे | जो भी तुम्हारे हाथ का खाना खायेगा, बस तुम्हारा हो जायेगा |

इस तरह वे देवता लोग आशीर्वाद देकर जा रहे थे कि रास्ते में शनि…

View original post 1,368 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment