# सकारात्मक विचार #…3

दिल में कोई गम नहीं , बातों में कोई दम नहीं ,
ये ग्रुप है नबाबों का , यहाँ कोई किसी से कम नहीं |
नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं …

vermavkv's avatarRetiredकलम

मेरी आलोचना

अपने हौसलों के बल पर हम, अपनी प्रतिभा दिखा देंगे

भले कोई मंच ना दे हमको , हम मंच अपना बना लेंगे

जो कहते खुद को सितारा हैं , जगमगा कर उनके सामने ही

चमक कर देंगे उनकी फीकी और सूरज खुद को बना लेंगें |

आज कल अक्सर यह देखा जाता है कि लोग एक दुसरे की आलोचना करते है और यह आलोचना ज्यादातर व्यंग के रूप में होता है |

मेरी भी आलोचना होती है और मुझे भी बहुत बुरा लगता है | कभी कभी तो आलोचना का प्रभाव हमारे सम्बन्ध पर ऐसा पड़ता है कि रिश्ते तक ख़तम हो जाते है |

क्या यह सही है ?… इस सन्दर्भ में मुझे एक कहानी याद आ रही है .|.

भगवान् ने जब इंसान को बना कर पृथ्वी पर भेजने का फैसला किया तो इंसान ने प्रभु से पूछा.–  प्रभु, पृथ्वी पर हमारी ज़िन्दगी कैसी होगी ?…

View original post 564 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment