# बस चलता जाता है #

इस बारे में चिंता न करें कि दुसरे आप से बेहतर क्या कर रहे हैं |
हर रोज़ अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ने पर ध्यान लगाओ ,
सफलता सिर्फ आपके और आपके बीच की लड़ाई है …
Be happy….Be healthy….Be alive…

vermavkv's avatarRetiredकलम

बहुत लोग आज कल इसी में खुश है कि 2 वक़्त कि रोटी के लिए उनके पास काम (नौकरी) है, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस चले जाना, रात को देर तक वापस घर आना और फिर थोड़ा TV देखकर सो जाना। यही हमारी दिनचर्या हो जाती है |

दुनिया में क्या हो रहा है ये सोचने के लिए मेरे पास वक़्त नहीं है, ठीक ही तो  है इन सब झमेलों में कौन पड़े ? कौन अपने ज़िन्दगी को खतरे में डाले ? बस दाल रोटी खाओ ओर प्रभु के गुण गाओ वाली युक्ति हमें सही लगती है, |

सचमुच अब हमलोग देश दुनिया के प्रति insensitive होते जा रहे है। कुछ भी करने के पहले  हम सोचने लग जाते है कि इससे मेरा क्या लाभ होने वाला है, या फिर दुसरो का नुक्सान कितना हो सकता है,|

हम अपनी आँखों से नहीं दुसरो के चश्मे से परेशान  है, अपनी दुःख से…

View original post 134 more words



Categories: kavita

Leave a comment