When you talk, you are only repeating what you
already know. But if you listen ,
you may learn something new…

हर व्यक्ति जीतना चाहता है, सफल होना चाहता है। लेकिन जीतता वही है जिसने भीड़ से अलग कुछ हटकर करने की ठानी है, तभी वह कामयाब होगा।
अगर आप भी जीतना चाहते हैं, सफल होना चाहते हैं तो आपमें भी एक जिद होनी चाहिए | जी हाँ , जिद करना ज़रूरी है…
जिद करना ज़रूरी है
ख्वाब बुनना ज़रूरी है
किस्मत के सहारे ना बैठ
कोशिश करना ज़रूरी है
हाँ ,जिद करना ज़रूरी है |
जिद करो कि मंजिल को पाया जाए
तंग सोच से पीछा छुड़ाया जाए…
जिद हो कि आँधियों में दिया जलाई जाए
दशरथ मांझी सा हिम्मत जुटाई जाए |
जिद हो कि रोते को हंसाया जाए.. और
दुनिया को खूबसूरत बनाया जाए
असफलता को भी गले लगाना मजबूरी है
हाँ, जिद करना ज़रूरी है |
जिद करो कि हार जीत में बदल जाए
कठिन डगर भी सरल हो जाए
स्वच्छता का अभियान चलाया जाए
और खुद…
View original post 54 more words
Categories: Uncategorized
Leave a comment