# राष्ट्र कवि “दिनकर”#

रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितम्बर १९०८ को बिहार के बेगुसराय जिले के
सिमरिया गाँव में हुआ था |अतः आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रस्तुत …

vermavkv's avatarRetiredकलम

वैसे तो हमारे बिहार की धरती ने बहुत सारी विभूतियों को जन्म दिया है ..जिन्होंने अपनी कला और योग्यता से बिहार को गौरवान्वित किया है |

आज एक बार फिर हम बिहारवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का आगाज करते हुए “राष्ट् कवि रामधारी सिंह दिनकर” को याद किया है ।

कोरोना के खिलाफ सबसे बड़े अभियान की शुरुआती भाषण में उन्होंने बेगूसराय के मूल निवासी राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर को याद करते हुए उनकी कविता से कुछ पंक्तियों को उद्धरित किया है ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिनकर की पंक्ति को पढ़ते हुए कहा – –

मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है |…

उन्होंने कहा कि आज मानव ने जोर लगाकर कोरोना के खिलाफ बहुत कम समय में वैक्सीन बनाकर अदम्य साहस का परिचय दिया है ।

अपने बिहार दर्शन के तहत अपने इस ब्लॉग में…

View original post 1,263 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment