# सफलता का रहस्य #

If you have the chance to make people happy ,just do it.
Sometimes people are struggling silently …
May be, your act kindness can make their day..

vermavkv's avatarRetiredकलम

और वह समय भी आ गया जब तालियों के गडगडाहट के बीच मेरा नाम पुकारा गया ..स्टेज पर आ कर पुरस्कार स्वरुप ट्राफी ग्रहण करने के लिए |

अवसार था, दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित बैंक के पुरस्कार वितरण समारोह का | जिसमे बैंक के मैनेजिंग- डायरेक्टर खुद उपस्थित थे अपने हाथो से पुरस्कार देने के लिए |

अंचल के महाप्रबंधक महोदय, जो कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे …उन्होंने मेरा परिचय देते हुए वहाँ उपस्थित लोगों को बता रहे थे कि यह वही शख्स है जिनका शुरू के दिनों में इन्सुरेंस व्यवसाय का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब था और इसके लिए हमने इन्हें डांट भी लगाई थी |

लेकिन बाद में कुछ जादू सा हुआ और ये महाशय लगातार तीन सालों से इन्सुरांस बिज़नस में टॉप का प्रदर्शन कर रहे है |

आखिर इनकी सफलता का क्या राज़ है या क्या जादू है, आप सब अवश्य…

View original post 1,355 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

  1. उस लड़की ने जैसे फोन किया था, वैसे ही हॉलीडेज वाले भी करतें हैं। पर बैंक में बीमा बेचने का तरीका बिल्कुल अलग होता है।

    Liked by 1 person

    • आपने ठीक कहा सर जी |
      लेकिन दोनों का मकसद बीमा पालिसी बेचना होता है |
      बैंक के कस्टमर हमारे टारगेट होते है | बैंक का भी काफी दबाब होता है |
      आप को भी अनुभव होगा | आप तो इसे अच्छी तरह महसूस करते है |
      अपने विचार शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर जी |

      Liked by 1 person

      • हां, मुझे भी अनुभव है, वर्मा जी, तभी मैं ने कहा कि तरीके में फर्क होता है। उसके बावजूद आपने इतना कुछ किया है, वह प्रशंसनीय है।

        Liked by 1 person

        • जी सर् जी ।
          रोज नए अनुभव मिलता था । वो भी क्या दिन थे ।
          विचार साझा करने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

          Liked by 1 person

Leave a comment