जब भी सुलझाना चाहा ज़िन्दगी के सवालों को मैंने ,
हर एक सवाल में ज़िन्दगी मेरी उलझती चली गयी |

चलो आज फ्रेंडशिप डे मनाते है , दोस्ती की परिभाषा ढूंढते है |
कहते है कि मुहब्बत और दोस्ती ये दो चीज़ है जो हर तूफान का मुकाबला कर सकती है, परन्तु एक चीज़ है जो इनको टुकड़े टुकड़े कर सकती है तो वह है ग़लतफ़हमी |
सच्चा दोस्त अगर रूठ जाए तो उसे बार बार मनाओ | हीरे की माला टूट भी जाए तो वो हीरा ही रहता है उसकी कीमत कम नहीं होती |
अपने दोस्तों को अच्छी नसीहत करते रहो, चाहे उसे अच्छा लगे या बुरा | वक़्त की दोस्ती तो हर कोई करता है , पर मजा तो तब है जब वक़्त बदल जाए पर दोस्त ना बदले |
सही दोस्त उस वक़्त आपके पास आता है जब सारी दुनिया आप को छोड़ चुकी होती है | दोस्त को तरक्की करते देखो तो फक्र से कहो कि वो मेरा दोस्त है और जब दोस्त को मुसीबत…
View original post 433 more words
Categories: Uncategorized
Leave a comment