# महाभारत की बातें # -2

कोई न मिले तो .. किस्मत से गिला नहीं करते ,
अक्सर लोग मिल कर भी …मिला नहीं करते …

vermavkv's avatarRetiredकलम

कैसे बने बर्बरिक खाटू श्याम जी

दोस्तों,

इन दिनों कोरोना महामारी के कारण हम सभी घरों में कैद है |  आज कल चल रहे मनोरंजन के लिए एक मात्र साधन आईपीएल मैच को भी स्थगित कर दिया गया है |

ऐसे में बच्चो और बुजुर्गों के लिए हमने  ने महाभारत के कुछ प्रसंगों को यहाँ प्रस्तुत करने का निर्णय  लिया है  ताकि सभी लोगों का मनोरंजन के साथ साथ शिक्षा भी मिल सके |

आज इस कड़ी में वीर योद्धा बर्बरीक के बारे में चर्चा करेंगे |

बर्बरीक महाभारतके एक महान योद्धा थे । वेघटोत्कचऔरअहिलावती (nagkanya mata)के पुत्र थे। बर्बरीक को उनकी माँ ने यही सिखाया था कि हमेशा हारने वाले की तरफ से लड़ना चाहिए | वे इसी सिद्धांत पर चलते हुए और अपने माँ को दिए हुए वचन का पालन हमेशा करते रहे |

बर्बरीक बचपन से ही बहुत वीर और महान योद्धा थे।…

View original post 1,110 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment