FAITH makes everything possible,
HOPE makes everything work,
LOVE makes everything beautiful …
May you have all the three as you begin each day..

राजेश था तो बहुत होनहार, पर पारिवारिक पैसो की तंगी के कारण दसवीं के आगे नहीं पढ़ सका था | आज गरीबी का यह आलम था कि अपनी पत्नी और दो बच्चो का , अपनी छोटी सी कंपनी के क्लर्क की नौकरी से किसी तरह गुजारा कर रहा था |
उसने बचपन से आज तक गरीबी को बहुत करीब से महसूस किया था | उसकी इच्छा थी कि वो अपने बच्चो को गरीबी में पलने नहीं देगा |
इसलिए नौकरी से जो भी समय बचता वो उसमे अपनी पढाई किया करता |
रात दिन बस एक ही धुन रहती कि पढाई करके अच्छी नौकरी पाना और अपने बच्चो को वो सभी सुख सुविधा देना जिससे वो आज तक वंचित है |
उसकी पत्नी जब उससे कहती कि तुम परिवार को समय नहीं देते , तो वह मुस्कुरा कर ज़बाब देता कि यह सब मैं तुम सभी के लिए ही तो…
View original post 417 more words
Categories: Uncategorized
Leave a comment