# मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता #

FAITH makes everything possible,
HOPE makes everything work,
LOVE makes everything beautiful …
May you have all the three as you begin each day..

vermavkv's avatarRetiredकलम

राजेश था तो बहुत होनहार,  पर पारिवारिक पैसो की तंगी के कारण दसवीं के आगे नहीं पढ़ सका था | आज  गरीबी का यह आलम था कि अपनी पत्नी और दो बच्चो का , अपनी छोटी सी कंपनी के  क्लर्क की नौकरी से किसी तरह गुजारा कर रहा था |

उसने बचपन से आज तक गरीबी को बहुत  करीब से महसूस  किया था | उसकी इच्छा थी कि वो अपने बच्चो को गरीबी में पलने नहीं देगा |

इसलिए नौकरी से जो भी समय बचता वो उसमे अपनी पढाई किया करता |

रात दिन बस एक ही धुन रहती कि पढाई करके अच्छी नौकरी पाना और अपने बच्चो को वो सभी सुख सुविधा देना जिससे वो आज तक वंचित है |

उसकी पत्नी जब उससे कहती कि तुम परिवार को समय नहीं देते , तो वह मुस्कुरा कर ज़बाब देता कि यह सब मैं तुम सभी के लिए ही तो…

View original post 417 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment