# दिल की बातें # …24

समय से सब कुछ मिलता है ,
समय से पूर्व चाहत ही दुःख का
कारण बनती है |

vermavkv's avatarRetiredकलम

हमलोग  “महावीर टाकीज़” से मूवी देख कर निकलते हुए काफी खुश थे |

ना जाने कितने दिनों बाद आज मूवी देखने का मौका मिला था, वो भी दोस्तों के साथ | शिवगंज में रहने से एक फायदा यह भी है |

हालाँकि चार दिनों पूर्व ही जब पिंकी के साथ आबू रोड गया था तो वो मेरे साथ मूवी देखने की जिद कर रही थी |

लेकिन उसकी इस इच्छा को यह कह कर टाल  दिया था कि घर पहुचने में देरी होने से मुसीबत हो सकती है |

 लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंज़ूर था और मूवी नहीं देखने के बाबजूद, ऐसी  मुसीबत आई कि अंततः जुदा होना पड़ा |

शिवगंज मेरे लिए एक नयी जगह थी, हालाँकि धर्मशाला होने के बाबजूद यहाँ सारी सुविधाएँ उपलब्ध थी |

दिन भर की भाग- दौड़ के कारण थकान महसूस होने लगी थी इसलिए रूम में पहुँचते ही हमलोग तुरंत…

View original post 1,247 more words



Categories: Uncategorized

2 replies

  1. Nice read 24 and 25 👌👌👌

    Liked by 1 person

Leave a comment