# कलयुग का दशरथ #…5

Ability of a person is not how he has planned,,
but how he STANDS & FACE the challenge
when everything he planned has gone WRONG..

vermavkv's avatarRetiredकलम

तुझे इस दुनियां में लाई है माँ, …तू रोया तो दूध पिलाई है माँ..

ममता का आँचल ओढ़ाई है माँ, …उँगली पकड़ कर चलाई है माँ

बचपन के दिन वो अपने भूल ना जाना,

कभी अपनी माँ का दिल ना दुखाना

…………….दिल ना दुखाना.. …

डॉ साहब की सलाह पर दशरथ ने उसी समय अपने इकलौते बेटे अभिराम को फ़ोन लगाया और उसकी माँ की बीमारी के बारे में सारी बातें बताई |

और उससे निवेदन किया …..बेटा, अगर तू माँ से मिलने आ जाता है तो तेरी माँ ठीक हो सकती है |

परन्तु अभिराम का दिल नहीं पसीजा और बहुत मनाने पर भी आने से मना कर दिया |

उसका बस एक ही रट था कि आप पहले पटना वाला मकान बेचने के लिए राज़ी हो जाइये तभी हम माँ को देखने आ सकते है | इतना बोल कर वह फ़ोन बंद कर दिया |

फ़ोन पर हो…

View original post 1,335 more words



Categories: story

3 replies

  1. Very thought – provocking👍

    Liked by 1 person

Leave a comment