# तलाश अपने सपनों की #…14

पुराने लोग भावुक थे, तब वो सम्बन्ध को सँभालते थे /
बाद में लोग प्रैक्टिकल हो गए , तब वो सम्बन्ध का फायदा उठाने लग गए /
अब तो लोग प्रोफेशनल हो गए, फायदा अगर है तो ही सम्बन्ध बनाते है |

vermavkv's avatarRetiredकलम

सुबह सुबह राधिका के पिता संदीप के घर अपनी बेटी राधिका को ढूंढते हुए आ धमके |

संदीप की माँ सीधे मुकर गई और कहा कि राधिका उसके पास नहीं है |

लेकिन उसके पिता को पूरा विश्वास था कि वो झूठ बोल रही है |

इसीलिए गुस्से में धमकाते हुए उन्होंने कहा …. एक घंटे के भीतर राधिका वापस अपने घर नहीं आती है तो अपहरण के इल्जाम में इस घर के सभी लोगों को जेल भिजवा दूंगा |

ऐसी बातें सुन कर रेनू काफी डर गई | अभी सुबह के सात ही बज रहे थे, लेकिन रेनू ने घबरा कर सोफ़िया को फ़ोन मिला दिया |

सोफ़िया अभी सो रही थी तभी उसकी फ़ोन की घंटी बज उठी और उसकी नींद अचानक ही खुल गई |

उसने फ़ोन को उठा कर ज्योही देखा कि रेनू का नंबर है तो चौंक कर उठ बैठी |

उसे समझते देर नहीं…

View original post 1,549 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

  1. Vivid colors in this magnificent picture!

    Liked by 1 person

Leave a comment