# तलाश अपने सपनों की #…12

इस दुनिया में सबसे वज़नदार चीज़ मतलब है,
ये निकलते ही ..बड़े -से -बड़ा रिश्ता हल्का हो जाता है …

vermavkv's avatarRetiredकलम

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,,

दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,,

कोई सब कुछ कह कर #प्यार# जताता है,,,

कोई कुछ न कहकर भी,सब बोल जाता है,,

संदीप अपनी बहन रेनू के मुख से राधिका के बारे में सुन कर काफी घबरा गया और वो आंखे बंद कर अपनी राधिका के बारे में सोच रहा था |

यह सही है कि आज तक मैं राधिका को कोई ख़ुशी नहीं दे सका, बल्कि मेरी उल्टी सीधी हरकत से वह हमेशा परेशान ही रहती है …संदीप अपनी आँखें बंद किये मन ही मन सोचता रहा |

राधिका ने कितनी बार संदीप से कहा था कि पिता जी से एक बार मिल ले और अपनी शादी की इच्छा प्रकट करे | लेकिन सच तो यह है कि संदीप को उसके पिता जी से डर लगता था |

डर इस बात का है कि वे कड़क स्वभाव के है और…

View original post 1,587 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment