Begin each day with optimism and end each day with
Forgiveness. Happiness in life begins and ends within your
HEART…
Be happy….Be healthy….Be alive…

नया सवेरा आएगा
फिर नया सवेरा आएगा ,फिर पेड़ों पर पंछी चहकेंगे
फिर से भँवरे भी गायेंगे ,फिर हर कली हर फुल महकेंगे
कष्ट के दिन गुजर जायेंगे ,फिर चंचल दिल बहकेंगे
फिर नया सवेरा आएगा , फिर पेड़ो पर पंछी चहकेंगे …
सुमन को हॉस्पिटल से अपने घर में आये हुए पुरे दस दिन हो गए थे और इन दस दिनों में रामवती दिन रात एक करके ऐसी सेवा कर रही थी, जैसे उसका अपना बच्चा बीमार हो ।
रिश्ते में तो वो उसकी सौतन है । लेकिन, सच तो यह है कि रामवती उसे दिल से अपनी छोटी बहन ही मानती है, उसकी छोटी से छोटी इच्छायों का ध्यान रखती है और सुबह शाम उसे सहारा देकर टहलाती है और उसके खान – पान का विशेष ध्यान रखती है | इसी का परिणाम है कि सुमन के स्वास्थ्य में बहुत तेज़ी से सुधार हो रहा है |
View original post 2,242 more words
Categories: Uncategorized
बहुत सुन्दर
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद |
आप स्वस्थ रहें…खुश रहें…
LikeLike