जीवन के इस कठिन दौर में आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें …
इन्ही कामना के साथ….. सुप्रभात दोस्तों..

आपके है कौन ?
आज सुबह जब रामवती की नींद खुली तो मन बड़ा उदास लग रहा था | किचन में जाकर राजू के लिए दूध बना रही थी और सोच रही थी … रात में सुमन के द्वारा की गई सारी बात उसने ध्यान से सुनी थी |
अब पूरी तस्वीर साफ़ हो चुकी है कि रघु वही है जो उसका पति है और वो हरिया के साथ ही रहता है | सुमन भी यही है , जिसके बारे में मेरी धारणा थी कि वो जादूगरनी है और उसने मेरे पति को जबरदस्ती फांस रखा है |
लेकिन सुमन को देखने के बाद मेरे विचार पूरी तरह बदल गए है | वो वैसी बिलकुल नहीं लगती है | अब तो इसके प्रति हमारे दिल में इतना प्यार हो गया है कि ,मेरे मुख से कुछ भी ख़राब उसके लिए निकल ही नहीं सकता |
अब सवाल है कि…
View original post 1,522 more words
Categories: Uncategorized
Leave a comment