# सकारात्मक विचार #….7

सिर्फ सकारात्मक सोच ही हमें इस संसार में खुशियाँ दे सकती है, जबकि नकारात्मक सोच सिर्फ दुःख ही नहीं देती, बल्कि पूरी तरह तबाह कर देती है।

हमारी हर सोच आनेवाली परिस्थिति के बीज बोती है, तो क्यों ना हम सकारात्मक सोच रखे |

 किसी मुश्किल घड़ी में यदि हम सकारत्मक रहे, तो वह दुःखदाई परिस्थिति को भी सुखदाई बना देती है और वह दुःख का  समय भी गुज़र जाता है |

……मैं कोई उपदेशक नहीं परंतु जागरूकता फैलाने वाला जरूर हूं।

…..दुनिया में केवल एक ही इंसान  आप की तकदीर बदल सकता है ..”वो हैं आप “..

… जीवन मे आपकी खुशी या आपके दुःख का कारण कोई दूसरा व्यक्ति नही होना चाहिए, अपने सुख और दुःख की चाबी दूसरे व्यक्ति के हाथ मे मत दीजिए |

किसी व्यक्ति को इतना हक मत दीजिए कि आपको दुःखी कर सके। जीवन एक बार मिलता है.. खुश रहिए और खुशी बांटिए ,

…  मां अपने बच्चे को प्रौढ़ बनाने के लिए 20 साल गुजार देती है जबकि वही एक अन्य स्त्री को उसे बेवकूफ बनाने में मात्र 20 मिनट ही लगता है।

…. यदि हम  मुस्कुरा नहीं सकते तो हम सभी पागल हो सकते हैं।

…… दुनिया भर के आधे लोग जिनके पास कुछ कहने के लिए होता है लेकिन वो कुछ कह नहीं सकते और बचे आधे लोग जिनके पास कुछ कहने के लिए नहीं होता है लेकिन वो हमेशा बोलते रहते हैं।

…  अगर किसी लेखक को लिखते समय उसको अपने  लेखन  पर आश्चर्य नहीं होता, तो पाठक को भी उसे पढ़ते समय कोई आश्चर्य नहीं होता ।

….अगर आप आपदाओ के बारे में बार बार सोचोगे तो वह आ जाएँगी. अगर आप मृत्यु के बारे में गंभीरता से सोचते रहोगे  तो आप अपने मौत की ओर बढ़ने लगते हो |
 जब आप सकारात्मक और स्वेच्छा से सोचोगे, तब विश्वास और निष्ठा के साथ आपका जीवन सुरक्षित हो पायेगा |

कम डरो,…. अधिक आशा रखो,  

  कम खाओ,…. ज्यादा पचाओ.

कम कराहों, ….ज्यादा साँस लो,

 कम बोलो,…. कहो ज्यादा.

 प्रेम अधिक करो  और  तब सभी अच्छी चीजे आपकी होगी |.

….किसी “निराशावादी” को हर अवसर में मुश्किलें दिखाई देती है और ठीक उसके विपरीत “आशावादी” को मुश्किलों में अवसर दिखाई देता है…….. विंस्टन चर्चिल

…….खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ. इसके अलावा कुछ और होना ज्यादा मायने नहीं रखता………विंस्टन चर्चिल

…. दो व्यक्तियों का आपस में मिलना दो रासायनिक पदार्थो के मिलने जैसा है. यदि इनमे कोई प्रतिक्रिया होती है तो दोनों में बदलाव आता  |

…. मनुष्य वह प्राणी है जो अपने विचारो से बना होता है, वह जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है |.

…. एक बार जब आप नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते हो, तब आपको सकारात्मक नतीजे मिलने शुरू हो जाते है…

… मैंने अपनी पूरी ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसे मात्र 3 शब्दों में समेट सकता हूं.. जीवन चलता रहता है ।

…. यह मेरे आपके लिए आखिरी शब्द है. जीवन से नहीं डरे. यह यकीन रखे की जिन्दगी जीने के लायक है और आपका यह यकीन इसे सच बना देगा…

ज़िन्दगी ज़ख्मों से भरी है

वक़्त को महरम बनाना सिख लो,

हारना तो है एक दिन मौत से ….

फ़िलहाल …………………,

दोस्तों के साथ ज़िन्दगी जीना सिख लो

पहले की ब्लॉग  हेतु नीचे link पर click करे..

सकारात्मक विचार …6

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media …link are on contact us page..

www.retiredkalam.com



Categories: motivational

9 replies

  1. Well written. Keep writing and spreading positive thoughts.

    Liked by 1 person

  2. पॉजिटिव सोच👌👌👌बहुत सही सीख

    Liked by 1 person

  3. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    लोग आते है …चले जाते है ,
    पीछे छोड़ जाती है अथाह यादें,
    फिर एक दिन बाढ़ सी आ जाती है उन यादों की …
    और डूब कर मर जाती है आत्मा |
    शेष रह जाता है तो बस एक “जीवित” शरीर …

    Like

Leave a comment