
https://online.anyflip.com/qqiml/cdpx/
अगर हमलोग अभी COVID-19 की चपेट में ना आए होते तो आज के दिन IPL का रोमांचक मैच देख रहे होते | इस IPL की शुरुवात १२ वर्ष पूर्व २००८ से हुई थी और खेला गया वो पहला मैच KKR और RCB के बीच.. जिसमे Breddon Macullan ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और नाबाद 158 रण बनाए थे | वाह, क्या रोमांचक मैच था ..
आज IPL की बहुत याद आ रही है, यही वो season था जब हमलोग कुछ दोस्तों के साथ आईपीएल मैच देखने कोलकाता के “ईडन गार्डन” मैदान में जाया करते थे और कितनी मस्ती किया करते थे | ऐसा लगता था कि साल भर का tension बस एक ही season के मैच देख कर ख़तम हो जाएगा | हर दिन एक नया रोमांच रहता था ..कभी तो eden garden में मैच देखते और जब कभी कोलकाता में match नहीं हो रहा होता तो फिर TV से चिपके रहते थे | और इतना ही नहीं, साथ ही साथ फेस बुक पर मैच से जुडी जानकारियां share करते रहते थे और प्रत्येक बॉल पर गेस होता था कि अब क्या होगा | सचमुच उन दिनों रोमांच अपने चरम सीमा पर रहता था |

अपनी favourite team और अच्छे प्लेयर को खेलते देखना रोमांच से भर देता था | हमलोगों के लिए यह तो किसी पर्व और उत्सव से ज्यादा बढ़ कर था | इस साल का भी IPL मैच का बेसब्री से इंतज़ार था, लेकिन पता चला कि COVID -19, के कारण फिलहाल मैच स्थगित कर दिया गया है | अब भगवान जाने कब शुरू होगा | लेकिन इस साल सचमुच मायूस हो गया हूँ | इस साल का team और उनके प्लेयर का चयन काफी सूझ बुझ के साथ किया गया है और सभी टीम संतुलित नज़र आती है |और ऐसे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन team जीतेगा और कौन प्लेयर लाइम लाइट में होगा |
https://online.anyflip.com/qqiml/cdpx/
एक समाचार के अनुसार BCCI ने IPL 2020 को indefinitely suspend कर दिया है | हालाँकि इस साल IPL tournament की शुरूवात 29th March से होनी थी, और पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में गत साल के फाइनलिस्ट “मुंबई इंडियन” और “चेन्नई सुपर किंग” के बीच होनी थी | मुझे तो धोनी के team से बहुत उम्मीदें रहती है और उसके सभी प्लेयर मौका के अनुसार better perform करते है | लेकिन सच तो यह है कि हमारे देश में करोना का प्रभाव काफी बढ़ गया है | अगर समाचार पर गौड़ करें तो आंकड़ो के अनुसार आज तक कुल २०,००४ लोग इससे संक्रमित है और अब तक ६४१ मौते भी हो चुकी है | अब तो हमलोग रोज़ भगवान से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति हो जाए |

ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि मैच को empty stadium में खेलाया जाए और उस मैच को televised किया जाए | लेकिन मैं सोचता हूँ कि इस experiment मे वो मजा नहीं आ सकता जिसके लिए यह आईपीएल मशहूर है | हालाँकि एक खबर सुनने को मिला कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपने यहाँ आयोजन करने का प्रस्ताव रखने वाला है | क्योंकि वहाँ COVID -19 का प्रभाव बहुत कम है | और वहाँ खेलना सुरक्षित मना जा रहा है | लेकिन शायद अभी तक इस पर फैसला नहीं हो सका है |
हो सकता है यदि जून – जुलाई तक अगर covid -19 पर control पा लिया जाता है तो उसके बाद Sept माह में मैच हो सके / हमलोग भी ऐसी कामना करते है |आप भी अपना विचार दें …….

आज ये लम्हा
आज ये लम्हा फिर
गुमसुम-गुमसुम क्यूँ है,
तन्हाई भी गुमसुम क्यूँ है
सुबह तो अंगड़ाई ले ली है
प्रकाश फिर गुमसुम क्यूँ है
रात है मद्धम मद्धम फिर,
अंधेरा भी गुमसुम क्यूँ है
दिल मे तो बहुत है बातें फिर
जुवां गुमसुम-गुमसुम क्यूँ है
आज दिल की बात हो गई फिर
मन गुमसुम – गुमसुम क्यूँ है…||
………………………..विजय …..
BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow me on social media..
Instagram LinkedIn Facebook
Categories: infotainment, story
Gd morning have a nice day sir ji
LikeLiked by 1 person
thank you dear..stay safe..
LikeLike