मुस्कुराहट के लिए

हैलो दोस्तों,

जिस तरह हमारी सेहत के लिए अच्छी हवा, और  अच्छा खान पान की  ज़रूरत  होती है, उसी प्रकार हमारी हंसी भी हमें स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर हम  सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक हमारे  पास नहीं आ सकती , ऐसा डॉक्टर भी सलाह देते है ।

इसीलिए हमने हँसने और हँसाने वाले दोस्तों एक ग्रुप बना रखा है / आइये आप भी इस ग्रुप में शामिल हो जाएँ |  अपने दोस्तों के लिए हम हमेशा कुछ हंसी से जुड़े लेख इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करते रहते है / आज मैं इस ब्लॉग में कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आया हूँ / मुझे आशा है कि इसे  पढ़ने के बाद आप के चेहरे पर भी मुस्कान बिखर जाएगी / तो चलिए हमारे साथ, चुटकुलों की दुनिया में सैर करते है …

टीचर – एक औरत 1 घंटे में 50 रोटी बनाती है,
तो 3 औरतें 1 घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी ?

.
बच्चा – एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर
सिर्फ चुगली करेंगी…!
.
टीचर बेहोश…

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और

बोला — भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो

आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ?

साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ.

मास्टर जी – शांति किसके घर में रहती है…?

पप्पू – जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं…!!!

यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो।
.
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
.
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!

यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!

लड़का: — जानू मम्मी नहीं है घर पर
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके..

लड़की: — तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे..

पत्नी – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती, तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं।

पति – पगली ! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है…!!!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई….

पत्नी – ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि 
‘ये तेरी जुल्फें हैं जैसे रेशम की डोर’ ये किसके लिए लिखते हो…?
.
पति – पगली तेरे लिए ही लिखता हूं।
.
पत्नी – फिर वो रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो…?

अचानक रात को 2 बजे

पत्नी ने पति को नींद से जगाया

पत्नी- फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थीं…..?

पति- माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम”….!

पत्नी- फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था….?

पति- सिमरन !

पत्नी- सामने वाले फ्लैट में आई कविता को

सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है….?

पति- दो महीने…. लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो….?

पत्नी- आज मेरा बर्थडे था….

सन्नाटा……!!

संता पप्पू से —  शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है।

पप्पू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा…..

और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा

कोई आपको बेवकूफ कहे तो,

आप दुखी मत होना, अफ़सोस मत करना,

रोना भी नहीं, डरना भी नहीं,

हिम्मत से चेयर पर बैठ के सोचना की-

“इसको पता कैसे चला”!

पहले की ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे..

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below.

        www.retiredkalam.com



Categories: motivational

5 replies

  1. मजेदार। पढ़ कर अच्छा लगा।

    Liked by 1 person

  2. अपर्णा आण्टी भी शेयर करती थी और अब आप भी😂😂
    मजेदार है बहुत ही 😂😂😂✨✨

    Liked by 2 people

  3. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    Good evening friends.

    Like

Leave a comment