
दोस्तों,
कभी कभी साधारण सी घटनाये भी हमें परेशान कर देती है क्योंकि हम सभी स्वभाव से भावुक होते है |
कभी कभी अपने मन की बात नहीं होता है ..तब मन व्यग्र हो उठता है | हमारे ज़ज्बात है जो हमें सदा परेशान करते रहते है |
आज मैं मन की शांति के लिए कुछ अनकहे ज़ज्बात प्रस्तुत करना चाहता हूँ, जिसे पढ़ कर निश्चित ही मन को शुकून महसूस होगा..
- लोगों से सुना था कि वक़्त भी बदलता है लेकिन वक़्त ने भी एक दिन बता दिया कि लोग भी एक दिन बदल जाते है |
- रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहाँ पर क़द्र ना हो वहाँ पर रिश्ते निभाने भी नहीं चाहिए |
- कोई अगर प्यार से बात करे तो उसको प्यार मत समझ लेना क्योकि दुनिया आज भी मुसीबत में गधे को भी बाप बनाती है |
- जब से लोगों की परवाह करना छोड़ा है कसम से ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत हो गयी है |
- ए मेरे अच्छे वक़्त, तू भी जरा धीरे धीरे चल क्योंकि मैं ने अपने बुरे वक़्त को बहुत धीरे से गुज़रते देखा है |
- बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त जिस वक़्त कोई तुम्हारा तुम्हारे ही सामने तुम्हारा नहीं रहता |
- अंदाज़ से ना नापिए किसी इंसान की हस्ती को …क्योंकि ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते है |
- शोर मचाने से शुर्खियाँ नहीं मिलती ज़नाब, काम कुछ ऐसा करो कि ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए |
- माना की वक़्त सता रहा है लेकिन कैसे जीना है यह भी सिखा रहा है |
- इंसान की पहचान सिर्फ दो बातों से ही होती है एक उसका किया हुआ सब्र जब उसके पास कुछ भी न हो और दूसरा उसका रवैया जब उसके पास सब कुछ हो |
- बहुत तकलीफ देते है वह ज़ख्म जो बिना कुसूर के मिले हों |
- अकेला जीना सीख ही जाता है इंसान ,जब उसे पता चलता है कि अब साथ देने वाला कोई नहीं है |
- बहुत थे दुनिया में मेरे भी अपने, लेकिन सच बोलने का नशा हुआ और हम लावारिस हो गए |
- उस इंसान से कभी झूठ मन बोलना जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो जाता है |
- कभी कभी जब समय बदलता है तो मित्र भी शत्रु बन जाते है और शत्रु भी मित्र बन जाते है, क्योंकि यह स्वार्थ बहुत बलवान होता है |
- कई बार ये ज़िन्दगी ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है जहाँ बातें बोल दी जाए तो रिश्ते मर जाते है |और अगर दिल में रख ली जाए तो इंसान खुद मर जाता है |
- एक बात हमेशा याद रखना ….मतलबी लोग कभी किसी के अच्छे दोस्त नहीं हो सकते |
- कहने को तो बहुत अपने होते है लेकिन जब मन उदास होता है तो कोई पूछने वाला नहीं होता |
- किसी व्यक्ति के बर्बाद होने के 5 लक्षण होते है ..नींद,गुस्सा,भय, आलस्य और काम को टालने की आदत |
- आँख के अंधे को दुनिया नहीं दिखती , काम के अंधे को विवेक नहीं दीखता , मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दीखता और स्वार्थी को कहीं भी अपना दोष नहीं दीखता |
- जब भी तेरा हौसला आसमान तक जायेगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने ज़रूर आएगा|
तेरी कुछ यादें हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments
Please follow the blog on social media …link are on contact us page..
Categories: infotainment
Nice post.
LikeLiked by 1 person
Thank you, dear.
LikeLike
💗
LikeLiked by 1 person
Thank you so much.
LikeLike
बेहद खूबसूरती से लिखा जीवन का सत्य, जिंदगी फूलों की सेज नहीं होती, काँटों से भी गुजरना पड़ता है
LikeLiked by 1 person
बिलकुल सही कहा आपने |
जीवन तो किमती है और इसे खुशी खुशी जाना है,
यही कोशिश करना है |😊
LikeLiked by 1 person
हाँ जी
LikeLiked by 1 person
आपका लेखनी अच्छा है , आप इसे एंजॉय करें |
बहुत बहुत शुभकामनायें |
LikeLike
Absolutely right
LikeLiked by 1 person
Thank you so much.
LikeLike
ऐसा ही होता है। सटीक वर्णन।
LikeLiked by 1 person
जी, बहुत बहुत धन्यवाद सर जी |😊
LikeLiked by 1 person
Beautiful art.
LikeLiked by 2 people
Thank you so much.
LikeLike