
डॉ ने चारलोट के पिता की गहन जांच कर बताया कि उन्हें heart attack आया है और वे अभी कौमा में चले गए है |
डॉ ने समझाते हुए चारलोट से कहा — इनकी स्थिति बहुत नाज़ुक बनी हुई है | इन्हें अच्छी तरह देख – भाल की ज़रूरत है और शायद चमत्कार ही इन्हें बचा सकता है |
इधर आनंदिया इन सब बातों से बेखबर वह किसी तरह जेल से निकलने की तरकीब सोच रहा था | तभी उसे एक तरकीब सूझी | उसने जेल में काम करने वाले जेल ऑफिसर की Portrait और sketch बना कर उन लोगों को गिफ्ट करने लगा |
कुछ ही दिनों में वहाँ जेल में वह काफी लोकप्रिय हो गया | अब वहाँ के अधिकारी उसे जेल से निकालने में मदद का भरोसा भी दिया | आनंदिया को फिर से आशा की किरण नज़र आने लगी | उसने वहाँ के अधिकारी से इजाजत लेकर एक खत लिखा और उस खत को चारलोट तक पहुंचाने का निवेदन किया |
उसकी तरकीब काम कर गई | उसकी चिट्ठी चारलोट तक पहुँच गई | उस समय चारलोट हॉस्पिटल में रह कर अपने पिता की सेवा कर रही थी | वह किसी तरह अपने पिता की ज़िंदगी बचाना चाहती थी |

आनंदिया का संदेश पाकर चारलोट को समझ नहीं आ रहा था कि वह इस बात की खुशी मनाए या अपने पिता की दयानिए स्थिति का मातम मनाए |
अंततः, चारलोट ने अपने भीतर चल रहे द्वंद को विराम देते हुये आनंदिया के खत का जबाव दिया | उसने दुखी मन से लिखा कि वह तुरंत मिलने के लिए उसके पास नहीं आ सकती | उसने अपने पिता की बीमारी का जिक्र करते हुये लिखा — पिता ने मुझे ज़िंदगी दी है और अभी उनकी ज़िंदगी को बचाना मेरा धर्म है | शायद भगवान को यही मंजूर है |
चारलोट की परेशानी को जान कर आनंदिया को बहुत दुख हो रहा था, लेकिन वह तो स्वयं ही परेशानी से घिरा था , ऐसे में वह उसे मदद भी नहीं कर सकता था |
इस तरह 15 दिन बीत गए और दोनों आपस में मिलने के लिए रोज़ भगवान से दुआ करते रहे |
और फिर एक अच्छी बात हुई, उसके पिता को होश आ गया और उनकी स्थिति सुधरने लगी | डॉ ने चारलोट की तारीफ करते हुये उसके पिता को बताया कि बेटी की रात दिन की सेवा और उसकी प्रार्थना के कारण ही उन्हें नई ज़िंदगी मिली है |
उसके पिता को यह भी पता चला कि आनंदिया स्वीडन तक पहुँच चुका है अभी वहाँ के जेल में बंद है | और चारलोट ने खबर पाकर भी अपने बीमार पिता को छोड़ कर आनंदिया की मदद को भी नहीं गई |
आज उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा था | अब उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा था | ठीक तीन दिनों के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल गई और बाप बेटी घर आ गए | चारलोट के पिता अपनी बेटी से बहुत खुश थे | लेकिन चारलोट उदास रहती थी | वह तो पिता से शर्त हार गई थी, जिसके तहत उसे उसी से शादी करनी होगी जहां पिता चाहते है |

अपने स्वस्थ होने की खुशी में पिता ने एक भव्य पार्टी का आयोजन किया | बहुत सारे मेहमान आए हुये थे | सभी लोग बहुत खुश थे सिर्फ चारलोट को छोड़ कर | उसे तो हर पल आनंदिया की याद सता रही थी |
पार्टी अपने पूरी शबाब पर थी और सभी मेहमान पार्टी का लुफ्त ले रहे थे और खुश नज़र आ रहे थे | तभी अचानक स्टेज पर म्यूजिक बंद हो गया और सभी थिरकते जोड़ों की नज़रें स्टेज पर चली गई | तभी उसके पिता ने अपने साथ खड़े एक आदमी से लोगों का परिचय कराया |
दोस्तों, यह आनंदिया है हमारी बेटी का मंगेतर | ये हमारी बेटी से इतना प्यार करते है कि इन्होंने वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुये इंडिया से स्वीडन तक का सफर एक साइकिल से किया है | मैं इनकी बहादुरी और प्यार की कद्र करता हूँ | और मैंने अपनी बेटी कि सगाई इनसे करने का फैसला किया है | यह पार्टी भी इसी खुशी के अवसर पर रखा गया है | चारलोट आंखें फाड़ कर अपने पिता के साथ खड़े आनंदिया को देख रही थी और आश्चर्य से अपने पिता की वो बातें सुन रही थी | उसे तो अपने कान पर एक बारगी भरोसा भी नहीं हो रहा था |

दरअसल उसके पिता की ऊंची पहुँच और उनके प्रयासों के कारण ही आनंदिया जेल से बाहर आ सका था | और इस तरह दोनों के मिलने का इंतज़ार खत्म हुआ और फिर दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बांध गए |
(Note: यह एक काल्पनिक कहानी है, इसका हकीकत से कोई संबंध नहीं है और इसमे फोटो Google . com से लिए गए हैं |)

पहले की ब्लॉग हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments
Please follow the blog on social media … visit my website to click below.
Categories: story
Outstanding
LikeLiked by 1 person
Thank you so much.😊😊
LikeLike
Nice ending of the story.
LikeLiked by 1 person
Yes, that is a happy ending.😊😊
LikeLike