#एक जुनून  ऐसा भी# -2

वह विदेशी लड़की घबरा रही थी और रोये जा रही थी | तभी वहाँ पुलिस आ गई और लड़की की शिकायत सुनी | लेकिन दिल्ली जैसे बड़े शहर में उस चोर का  हुलिया जाने बिना उसे कैसे पकड़ा जा सकता है |

यह सब बातें चल ही रही थी, तभी आनंदिया ने अपने बनाए चित्र उस लड़की को दिखाया | आनंदिया के बनाए चित्र पर नज़र पड़ते ही, वह लड़की ज़ोर से चिल्लाई —  बिलकुल ऐसा ही था वह युवक | आनंदिया ने हु ब हु चित्र बना कर अपनी कलाकारी का नमूना प्रस्तुत किया था |

पुलिस उस फोटो के सहारे और  अपने मुखबिरों  के जरिये एक घंटे में ही उस युवक को पकड़ लिया | लड़की का बैग जिसमें उसका पासपोर्ट और वीज़ा भी था, बरामद हो गया |

लड़की ने आनंदिया को धन्यवाद दिया क्योंकि उसके द्वारा बनाए गए चित्र से ही उस चोर को पकड़ा जाना संभव हो सका था |

उस  लड़की ने आनंदिया से कहा – मैं अभी पुलिस केस  की formality करने थाने जा रही हूँ ,लेकिन कल तुम इसी जगह पर मुझसे  मिलना | इतना बोल कर वह पुलिस के साथ थाने की ओर चल दी |

पता नहीं क्यों ? आनंदीय को आज पहली बार किसी लड़की को देख कर एक अलग तरह की खुशी महसूस हो रही थी | शायद उसका व्यवहार और उसका  खूबसूरत चेहरा उसे पसंद आ गया था |

आनंदिया अपने दोस्त के साथ रहता था | उसने अपने दोस्त को सारी घटना बता दी और कहा कि मुझे कल उससे फिर मिलने जाना है | उसे तो जैसे आज की  रात बहुत लंबी लग रही थी | किसी तरह रात कटी  और आनंदीय सुबह – सुबह तैयार होकर कुतुब मीनार की  ओर चल दिया | वहाँ पहुँच कर बेसब्री से उस विदेशी लड़की का इंतज़ार करने लगा , क्योंकि वह अब तक नहीं आई थी |

आनंदिया के मन में एक बार ख्याल आया कि वह उससे मिलने भला क्यों आएगी ?

उसने शायद यूं ही बोल दिया होगा | लेकिन अगले ही पल आनंदिया का  दिल इसे मानने को तैयार नहीं था , उसका दिल कह रहा था,कि  वह ज़रूर आएगी |

इसी उधेड़ – बुन में वह अब तक दो बार कॉफी पी चुका था | उसे आज चित्रकारी करने का भी मन नहीं कर रहा था |  बार बार उसकी उत्सुक निगाहें वहाँ की  भीड़ में किसी को ढूंढ रही थी |  तभी भीड़ को चीरती वह लड़की प्रकट हुई | उसे देखते ही आनंदीय की आंखें चमक उठी | उसे कुछ अलग तरह की खुशी महसूस हो रही थी |

वह लड़की आई और आनंदिया से हाथ मिला कर कल की मदद के लिए धन्यवाद दिया | फिर उसके बगल में बैठ कर  आनंदिया से बातें करने लगी | आनंदिया उसे बस  एक टक देखे जा रहा था | उसे तो लड़की की कोई बातें जैसे सुनाई ही नहीं दे रही थी |

लड़की अपनी  बातें  बोले जा रही थी | उसने कहा – मेरा नाम चारलोट  है और मैं स्वीडन से इंडिया घूमने आई हूँ | मैं भी एक कलाकार हूँ और अभी आर्ट का  कोर्स कर रही हूँ |

तुम्हारा तो पेंटिंग और आर्ट बहुत बेहतरीन है |

लड़की से अपनी तारीफ सुन कर वह जैसे होश में आया और हड़बड़ा कर सिर्फ इतना कहा – बहुत बहुत धन्यवाद, आपका  | लेकिन आप इतना अच्छा हिन्दी कैसे बोल लेती  है ?

चारलोट ने  हँसते हुये जबाव दिया – मैं हर साल इंडिया आती हूँ और मैंने हिन्दी भाषा सीखा है | यहाँ के दर्शनिए जगहों का भ्रमण करती हूँ | मुझे इंडिया और यहाँ के लोग अच्छे लगते है |

आनंदिया उसकी बातें मंत्रमुग्ध होकर सुन रहा था | तभी चारलोट ने आनंदिया से पूछा – क्या तुम एक सुंदर सा मेरा  Portrait बना सकते हो  ? मैं तुम्हारा बनाया Portrait यादगार के लिए वापस अपने घर ले जाना चाहती हूँ |

 आनंदिया खुशी – खुशी तैयार हो गया | उसने दो कॉफी मंगाया और एक कॉफी चरलोट के हाथ में दे कर उसे एक मुद्रा  में बैठा दिया  और उसका portrait बनाने लगा | दस मिनट में पेंटिंग बना कर चरलोट को दिखाया |

लेकिन आनंदिया द्वारा बनाई  गई पेंटिंग को देख कर वह निराश हो गई, क्योंकि बहुत ही खराब पेंटिंग बनी थी |

उसने आश्चर्य होकर  आनंदिया से कहा – तुम तो एक अच्छे कलाकार हो, फिर भी तुमसे जैसी पेंटिंग की उम्मीद की थी वैसी नहीं बन पायी |

आनंदिया निराश होते हुये जबाव दिया – आपने ठीक कहा | जब मैं पेंटिंग बनाने के लिए आपकी तरफ देखता हूँ तो मेरी आंखें ठहर नहीं पाती, मेरे मन में कुछ हलचल होने लगती है |

कैसी हलचल ? – उसने उत्सुकता से पूछा |

तुम्हें देख  कर मेरी माँ की कही गई एक बात याद आ गई | जब मैं छोटा था तो मेरी माँ ने मेरे बारे में भविष्यवाणी की थी कि मुझे किसी विदेशी लड़की से प्यार होगा , जो एक राजकुमारी होगी | उसका खुद का बड़ा सा जंगल होगा |

मैं उसकी बात को सुन कर हँसता था | मैं एक गरीब साधारण सा इंसान , मुझे राजकुमारी कहाँ से मिल जाएगी ?

और क्या कहा तुम्हारी माँ ने – चारलोट के उत्सुकता का ठिकाना नहीं था  |

आनंदिया ने आगे कहा – उसके दोनों पैर में छः उंगलियाँ होगी | उसके बाल घुंघराले और आँखें नीली होगी | 

उसकी बातें सुन कर चारलोट को जैसे विश्वास ही नहीं हुआ , उसके मुंह खुले के खुले रह गए |

वह आश्चर्य से आनंदिया को देख रही थी | उसकी हैरानी देख कर आनंदिया ने कहा – आप क्यों हैरान हो रहे है ? यह सब बातें माँ ने मुझे दिलासा  दिलाने के लिए कहा होगा |

चाहे जो भी हो , मैं तुम्हारी माँ से मिलना चाहती हूँ – चारलोट ने कहा |

वो तो ठीक है।, वैसे हर माँ की  नज़र में उसका बेटा राजकुमार होता है और उसके ज़िंदगी में आने वाली राजकुमारी  होतीं है | यह तो मेरी माँ का मेरे प्रति प्यार है |

तभी चारलोट ने अपने  दोनों पैर अपने जूते से बाहर  निकाली, सचमुच उसके दोनों पैरों में छः उँगलियाँ थी | चारलोट ने आगे कहा —  मेरे पिता एक राजा है और मैं उनकी अकेली संतान हूँ | मेरे बहुत सारे बड़े जंगल है |

यह सुनकर आनंदिया सचमुच हैरान रह गया और उसे अब समझ में आ रहा था  कि उसे देख कर उसका मन इतना व्याकुल क्यों हो जाता है ?

आगे की कहानी हेतु नीचे link पर click करे..

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below.

www.retiredkalam.com



Categories: story

9 replies

  1. अच्छी कहानी।

    Liked by 1 person

  2. Achhi kahani.

    Liked by 1 person

Trackbacks

  1. #एक जुनून  ऐसा भी# -2 – Viv Milano | Finance Sport Life AI H FL

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: