
मेरी बैंक की नौकरी नई – नई थी | मेरी पहली पोस्टिंग “रेवदर” शाखा (राजस्थान ) में और अभी छह माह भी नहीं हुए थे कि मेरा पुनः ट्रान्सफर “शिवगंज” शाखा में कर दिया गया |
कुछ दिनों पूर्व ही जब शाखा निरिक्षण के लिए श्री ए के भाटी साहेब यहाँ आए थे .. तो कहा था कि कम से कम २ साल तक यहाँ से ट्रान्सफर होना मुश्किल है | क्योंकि यह रूरल असाइनमेंट (rural assignment) है |
हालाँकि सुना था कि यह नई जगह “शिवगंज” रेवदर से ज्यादा सुविधा जनक और रहने लायक है, क्योंकि यह रेवदर जैसा गाँव नहीं , शहर है | सभी शुभचिंतक और शाखा के स्टाफ जो मुझसे हमदर्दी रखते थे ..सबों ने मुझे दिल से बधाई दिया सिर्फ एक को छोड़ कर…..वो शाखा प्रबंधक महोदय थे |
क्योंकि उन्होंने ही मेरे खिलाफ “मार-पिट” का आरोप लगा कर उदयपुर हेड क्वार्टर में मेरी शिकायत दर्ज कराई थी और परिणाम स्वरुप हमारा ट्रान्सफर यहाँ हो गया था |

हालाँकि इस बात से वो दुखी थे कि उनकी शिकायत करने के बाबजूद मेरा पोस्टिंग रेवदर शाखा से और अच्छी जगह हो गई |
और इतना ही नहीं, मेरी जगह जो ऑफिसर यहाँ आ रहा था.. श्री पी आर मीना, वो बहुत ही कड़क स्वाभाव का है, जिसके कारण किसी शाखा प्रबंधक से उसकी नहीं बनती थी और इसी अड़ियल स्वाभाव के कारण से ही उसे यहाँ लाया जा रहा था |
जहाँ तक मेरी मनःस्थिति की बात थी तो मुझे ख़ुशी भी थी और साथ ही साथ दुःख भी था | ख़ुशी इसीलिए कि मेरी पोस्टिंग “शिवगंज” शाखा में हुई थी जो एक शहर में थी और जो रेवदर की तुलना में बहुत अच्छी जगह थी |
सच तो यह था कि मैं ऐसी जगह ही पोस्टिंग चाहता था |
लेकिन दुखी इसीलिए कि जिस परिस्थिति में ट्रान्सफर हुआ था उससे मेरी इमेज “मार-पिट” करने वाला ऑफिसर का बन गया था |
ट्रान्सफर लेटर (Transfer Letter ) मिलते ही मेरी आँखों से आँसू छलक आए | हालाँकि मैं इस गाँव में रहना नहीं चाहता था. फिर भी मार-पिट का इल्जाम के साथ यह ट्रान्सफर हुआ था, इसलिए आँखों में आँसू आना तो स्वाभाविक था क्योकि मेरी छवि अब खतरनाक ऑफिसर की हो गई थी |
खैर, शाखा में ट्रान्सफर के उपलक्ष में मेरी विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया | लेकिन दबी जबान से मेरे चाहने वालों ने कहा कि आप ने तो असंभव कार्य कर डाला |
अब आप वहाँ उस शाखा में “ राज करोगे राज” | आपको कोई भी मेनेजर अब तंग नहीं कर सकता है |
रेवदर से शिवगंज की दुरी मात्र 60 किलोमीटर ही दूर थी, और रेवदर में अकेले रहने के कारण सामान भी थोड़े ही रखता था |
इसलिए मैं दुसरे दिन ही सुबह – सुबह एक जीप में घर का सामान डाला और धड़कते दिलों से नई शाखा में ज्वाइन करने चल पड़ा |
करीब दो घंटे की सफ़र के बाद मैं दिन के ठीक ११.00 बजे शिवगंज शाखा पहुँचा गया |
जैसे ही मैं शाखा प्रबंधक महोदय के चैम्बर में दाखिल हुआ तो वो अपनी कुर्सी छोड़ कर खड़े होकर मुझे प्रणाम करने लगे | मुझे बड़ा अटपटा लगा, क्योकि वो बुजुर्ग थे और बहुत सीधे साधे दीखते थे |
हमलोगों ने बाद में उनका “निक” नाम रख दिया था ..:दयालु” | वो धोती कुर्ता पहनते थे और बिलकुल देशी मेनेजर दीखते थे |

उनका अचानक इस तरह का unexpected व्यवहार देख कर कुछ मुझे अटपटा सा लगा | मैं उन्हें जबाब में प्रणाम किया और कहा …. आप हमसे इतने सीनियर ( senior) है,… आप मुझे क्यों हाथ जोड़ रहे है |
मुझे यह समझते देर ना लगी कि.. ..हमारी “एक बिहारी सब पे भारी” वाली छवि के कारण यह सब हो रहा है |
वे हमारी ओर मुखातिब हुए और कहा.. आप अपनी इच्छा के अनुसार शाखा आइये और जब इच्छा हो आप फील्ड विजिट (Field visit ) करें | इसके लिए शाखा की जीप है, और ड्राईवर बाबू लाल जी को आप के जिम्मे कर देता हूँ |
आप को पूरी तरह आजादी है, किसी से इजाजत लेने की आवश्यकता भी नहीं है | मैं उनकी बातें सुन रहा था | मुझे तो अपनी सफाई देने का मौका भी नहीं मिल पा रहा था |
सभी स्टाफ लोगों से परिचय का सिलसिला शुरू हुआ | मैंने एक बात गौड़ किया कि सभी लोग मुझे मिलते हुए डरे- डरे से अनुभव कर रहे थे ..जैसे मैं कोई सड़क छाप गुंडा हूँ |
रेवदर शाखा की घटना के बाद, शायद आस पास की शाखाओं में मेरी छवि इसी तरह की हो गई थी |
मैं मन ही मन सोच रहा था कि अपनी “तपोड़ी” छाप छवि को ठीक करने के लिए यहाँ अपने काम का बेहतर प्रदर्शन (work performance) करना होगा |
काफी मिहनत करना होगा और सभी से अच्छी तरह पेश आना होगा | अपने स्वाभाव के विपरीत मुलायम स्वाभाव से राजस्थानी संस्कृति में रम जाना होगा |

मैं यही प्रतिज्ञा करते हुए शाखा के चौखट को माथे से चूमा और प्रभु का नाम लेकर अपना काम शुरू किया | आगे कि घटना अगले ब्लॉग में … ..(.क्रमश )
जीवन में अगर तुम कर सको
तो एक काम हर बार करना…
मिलना मुस्कुरा कर ज़िन्दगी से
प्यार, प्यार बस प्यार ही करना
नफरत में यूँ तुम्हारा जीवन बसर न होगा
कांटा विहीन जग में, कोई डगर न होगा…
फूलों से दोस्ती हो खुशबू का याराना
काँटों को भी लेकिन अंगीकार करना होगा
प्यार, प्यार बस प्यार ही करना होगा …..
BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
इससे आगे की घटना जानने हेतु नीचे दिए link को click करें..
If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share, and comment.
Please follow me on social media. And visit ..
Categories: story
रोचक संस्मरण।
LikeLiked by 1 person
Thank you, dear.
LikeLike
एक बिहारी को दूसरे बिहारी का प्रणाम I आखिरी में आपने जो कविता लिखी है वो बहुत अच्छी लगी, आगे भी ऐसे अच्छे blogs share करते रहें I
LikeLiked by 2 people
जी, बहुत बहुत धन्यवाद ,
बिहारी होने पर फक्र महसूस करता हूँ | और कुछ अच्छी लिखने की कोशिश करता हूँ |
आप सब लोगों का सहयोग मिलता रहे , मेरी यही इच्छा है |
LikeLiked by 2 people
Wah ek aur majedaar kissa!!
wah sir!
Kafi saalo se ap ek jaise hi lag rhe he!
haha
Raaj kya he?
LikeLiked by 1 person
इसका राज़ है , तुम्हारे ब्लॉग पढ़ना और अपने को fit रखना |😂😂
सराहना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद डियर |
LikeLiked by 1 person
Mere blog to apne abi pade he.
Usse phele kya karte he??
Ispe ek blog likha jaa sakta he sir.
LikeLiked by 1 person
इससे पहले मैं बहुत casual था |तुम्हारी तरह disciplined और Health conscious नहीं था |
लेकिन retirement के बाद अपने आप को बादल लिया , इसमे तुम्हारा भी योगदान है |
तुम्हारा विचार , तुम्हारा approach काबिले तारीफ है |
तुम खुश रहो और मस्त रहो |
LikeLike