Good afternoon friends,

हम सभी को प्रार्थना की ज़रूरत है , हमे सच्चे मन से प्रार्थना करनी चाहिए | इससे हमारा चित शांत होता है और इससे शारीरिक और मानसिक लाभ भी प्राप्त होता है | इसलिए रोज़ कुछ समय निकाल कर प्रभु के समक्ष शांत मन से प्रार्थना करना चाहिए |
वृद्धावस्था में आनंदित जीवन जीने के लिए एक ही सरल उपाय है और वह है अपने द्वारा किए गए कर्मो का विश्लेषण करना और अपने इष्टदेव से प्रार्थना करना |
वैसे प्रार्थना करना हम बचपन से ही आरंभ कर देते है | जब स्कूल जाते है तो क्लास शुरू होने से पहले प्रार्थना में भाग लेते है |
हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये,
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए ।
लीजिये हमको शरण में, हम सदाचारी बनें,
ब्रह्मचारी धर्म-रक्षक वीर व्रत धारी बनें ।
हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान हमको दीजिये…॥
जब हम प्रॉफेश्नल लाइफ में आते है तब भी…
View original post 582 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply