Create the kind of self that you will be happy
to live with all your life.

दोस्तों,
हम बिहार के महान हस्तियों , धरोहर और एतिहासिक स्थानो के बारे में चर्चा कर रहे है , इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यहाँ बिहार में स्थित कुछ और विशेष स्थान के बारे में चर्चा करना चाहते है | यह किसी अजूबे से कम नहीं है |
मंदिर में होती है मछली की पूजा
वैसे तो हिंदू धर्म में पूजा-पाठ वाली जगहों से मछली को दूर रखा जाता है , खासकर मंदिर में तो मछली वर्जित है | लेकिन बिहार में एक ऐसी जगह है जहां इसकी पूजा की जाती है।
जी हाँ, बिहार के मधुबनी में स्थित राजनगर पैलेस में एक मंदिर है जिसकी चोटी पर मछली की आकृति बनाई गई है।
यहां दरभंगा महाराज के पूर्वजों द्वारा बनाए गए मंदिरों में मछली की पूजा होती है। राजनगर पैलेस को महाराज रामेश्वर सिंह ने बनवाया था। वह खंडवाला वंश के राजा था । मछली को इस वंश…
View original post 1,055 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply