As long as you feel pain, you are still alive.
As long as you make mistakes, you are still human,
As long as you keep trying, there is still hope.

दोस्तों,
लॉक-डाउन दौरान घर में खाली बैठे रहने से बोर हो रहा था | इसलिए हमने मॉर्निंग वॉक के दौरान लाइफ स्टाइल पर अपना विडियो शूट करना शुरू किया | फिर मुझे इच्छा हुई कि इसे यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड करेंगे | लेकिन मेरी झिझक ऐसा करने से रोकती रही | फिर मैंने सोचा कि ब्लॉगिंग के माध्यम से लाइफ स्टाइल और हमारे पसंद के विषयों पर ब्लॉग लिखूंगा |
बस, वहीं से मेरी ब्लॉगिंग की शुरुआत हुई और तीन वर्षों में मैंने 1800 से ज्यादा ब्लॉग लिख चुका हूँ और इसे खूब एंजॉय कर रहा हूँ |
उन्हीं सब बातों को याद कर मैंने एक कविता लिखी है … ”ब्लॉगर हूँ मैं “ मुझे आशा है आपको पसंद आएगी | आप अपनी प्रतिक्रिया देंगे तो मुझे बहुत खुशी होगी :

क्योंकि एक ब्लोगर हूँ मैं
मेरा समय इसको समर्पित है
मेरी भावना इसमें अर्पित है
मेरे कलम मेरे हथियार…
View original post 160 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply