Magic is believing in yourself. If you can do that,
you can make anything happen”

रामू काका शिवानी को प्यार से देखा और उसके सिर पर हाथ रख कर कहा – बेटी, पूरे गाँव को तुम पर गर्व है | तुमने अपने बहादुरी से हमारे गाँव का नाम रोशन किया है | इतना कहते हुए हाथ में लिए अखबार को शिवानी की ओर बढ़ा दिया |
शिवानी ने देखा उस समाचार में उस का फोटो छपा है और साथ में उसके बहादुरी के किस्से भी छपे है | अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को पकड़वाने में मदद करने के लिए शिवानी को 15 अगस्त को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना है | इस खबर को पाकर शिवानी खुश हो गई | उसने झट से रामू काका के पैर छु कर आशीर्वाद लिया |
रामू काका ने आशीर्वाद देते हुए कहा – तुम्हें तो 4 दिनों बाद ही स्वतन्त्रता दिवस पर वहाँ जाना है | तुम अपनी तैयारी शुरू कर दो | मैं भी तुम्हारे साथ चलूँगा |
शिवानी…
View original post 873 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply