Do what you can, with what you have, where you are….
” ―Theodore Roosevelt.

एक लेडी इंस्पेक्टर अचानक हाथ में डंडा घुमाते हुए कुंबला (kumbla) रेलवे पर एक चाट की स्टॉल पर धावा बोलती है | वहाँ उस स्टॉल पर एक औरत चाट- पापड़ी बना रही थी | अचानक उसके पास जाकर वो लेडी इंस्पेक्टर डंडा दिखाते हुए उससे कहती है – You are under arrest । आस पास खड़े लोग उत्सुकता से उस ओर देखने लगते है | पता नहीं क्या लफड़ा है ?
तभी चाट बनाते हुए उस औरत ने इंस्पेक्टर से पूछा – मेरा ज़ुल्म तो बताओ ? इतना कह वे दोनों ठहाका मार कर हंसने लगे |
लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वो लेडी इंस्पेक्टर पहले तो उस चाट बनाने वाली औरत को गिरफ्तार करने की बात कहती है और फिर दोनों एक दूसरे को देख कर ठहाका लगाने लगते है, जैसे उन लोगों की वर्षों की जान पहचान हो |

हाँ, यह सच है…
View original post 1,131 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply