
रामू काका शिवानी को प्यार से देखा और उसके सिर पर हाथ रख कर कहा – बेटी, पूरे गाँव को तुम पर गर्व है | तुमने अपने बहादुरी से हमारे गाँव का नाम रोशन किया है | इतना कहते हुए हाथ में लिए अखबार को शिवानी की ओर बढ़ा दिया |
शिवानी ने देखा उस समाचार में उस का फोटो छपा है और साथ में उसके बहादुरी के किस्से भी छपे है | अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को पकड़वाने में मदद करने के लिए शिवानी को 15 अगस्त को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना है | इस खबर को पाकर शिवानी खुश हो गई | उसने झट से रामू काका के पैर छु कर आशीर्वाद लिया |
रामू काका ने आशीर्वाद देते हुए कहा – तुम्हें तो 4 दिनों बाद ही स्वतन्त्रता दिवस पर वहाँ जाना है | तुम अपनी तैयारी शुरू कर दो | मैं भी तुम्हारे साथ चलूँगा |
शिवानी को आज अपने गाँव की ताज़ी हवा और अपने हरे- भरे खेतों को देख कर बहुत अच्छा लग रहा था | वह टहलते हुए अपने खेतों की ओर से वापस आ रही थी और सोच रही थी कि अब हमारी भी ज़िंदगी इसी तरह खुशनुमा बन जाएगी |

अपने खेतों से वापस घर आकार अपने ब्रीफकेस चेक किया तो उमसे कुछ पैसे थे | उन पैसों से उसने घर के कुछ आवश्यक सामानों का इंतज़ाम किया | उसकी सहेली सुषमा चूंकि विधवा हो गई थी और गाँव में ही छोटा मोटा काम कर गुज़ारा कर रही थी | इसलिए उसे अपने साथ रहने को राज़ी कर लिया ताकि दोनों एक दूसरे का सहारा बन सके |
इस तरह चार दिन बीत गए | पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार वह पंद्रह अगस्त के सुअवसर पर समारोह में उपस्थित थी | रामू काका भी साथ थे |
कुछ ही देर में शिवानी के नाम की घोषणा हुई | साथ ही साथ उसके बहादुरी की भूरी- भूरी प्रशंसा की गई | वह प्रशस्ति पत्र पाकर बहुत खुश थी | तभी शिवानी को माइक पर बोलने का अवसर मिला |
शिवानी ने कहा – मैं इस सम्मान को पाकर बहुत खुश हूँ | मैं देश और समाज की सेवा करना चाहती हूँ | अगर मुझे पुलिस महकमे में सेवा करने का मौका मिला तो मेरी खुशी और बढ़ जाएगी |
उसकी बातों को आला अधिकारी सभी सुन रहे थे | उसके भाषण समाप्त होते ही एक बड़े पुलिस अधिकारी ने घोषणा किया कि फिलहाल शिवानी को अपने महकमे में कांस्टेबल के पद पर काम करने का ऑफर दिया जाता है |

शिवानी इस ऑफर को पाकर खुश हो गई | उसे तो अपनी ज़िंदगी को फिर से पटरी पर लाने के लिए एक सुनहरा मौका मिला था | रामू काका भी खबर सुनते ही शिवानी के पास जाकर खुशी प्रकट की और उसके अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया |
करीब 15 दिन बीते थे कि उसे अपने कस्बे के ही पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल के पद पर शिवानी को ज्वाइन करने हेतु आदेश प्राप्त हुआ | दिन बीतते गए और शिवानी खूब मन लगा कर अपनी जिम्मेवारी निभा रही थी | उसे अच्छे काम के लिए आला ऑफिसर से सराहना भी मिल रही थी |
वह पढ़ी लिखी तो थी ही , इस तरह करीब तीन साल बीतने के बाद उसे प्रमोशन दे कर दारोगा बना दिया गया | शिवानी की जैसे दुनिया ही बदल गई | उसके गोद में अपना बेटा था और अब प्रमोशन भी मिल गया | इस सफल जीवन यात्रा में सुषमा भी उसकी बहुत मदद कर रही थी |
लेकिन अब एक समस्या आन खड़ी हो गई | प्रमोशन मिलते ही उसे दूसरे शहर योगदान देना पड़ा | अब तो ड्यूटि की ज़िम्मेवारी बहुत बढ़ गई थी, इसलिए अपने बच्चे को साथ नहीं रख पा रही थी | उसने अपने बेटे को बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया |
सुषमा को भी जीवन यापन करने के लिए पैसों की ज़रूरत थी | इसलिए उसे मदद करने हेतु उसी शहर के रेलवे स्टेशन के पास खाने पीने की एक स्टॉल खुलवा दी | इस तरह दोनों समस्या का समाधान करने के बाद वह पारिवारिक समस्याओं से निश्चिंत हो गई | अब वह चिंतामुक्त होकर नौकरी करने लगी |

थोड़े दिनों में ही उसके महकमे में उसके कामों की खूब तारीफ होने लगी | अपने इलाके में किसी भी अबला नारी पर जुल्म होता देख उसकी सहायता हेतु तुरंत पहुँच जाती थी | इस तरह वह कमजोर और दुखियारी महिलाओं का मसीहा बन चुकी थी |
एक दिन वह अपने ऑफिस में बैठी थी तभी एक औरत अपनी समस्या लेकर उसके पुलिस स्टेशन आई | उसे देखते ही शिवानी उसे पहचान गई | यह तो वही ममता थी जो दुबई में उस गिरोह का शिकार बनी थी और उसके साथ ही आज़ाद होकर वापस इंडिया आई थी |
उसने जल्दी से ममता को कुर्सी पर बैठाया और उसका हाल- चाल पूछा और फिर उसके लिए चाय मंगवाया |
ममता ने बताया कि मेरा पति मुझे रोज़ पीटता है | मेरे दुबई से आने के बाद मेरे घर वालों ने भी मुझसे मुंह मोड लिए है | मैं पिछले एक साल से किसी तरह मुसीबत भरी ज़िंदगी काट रही हूँ | उसकी बात सुन कर शिवानी को बहुत दुख हुआ | लगता है सारे मरद एक जैसे होते है — वह मन ही मन बुदबुदाई |
खैर, दूसरे दिन ही शिवानी उसके घर पहुँच गई | ममता के पति को, कुछ डंडे दिखा कर और कुछ प्यार से समझाया | नतीजा यह हुआ कि उजड़ता हुआ घर फिर से बस गया | वे लोग प्रेम पूर्वक रहने लगे | उन यादों को सोच शिवानी को हंसी आ गई |

तभी शिवानी को अचानक हँसता देख सुषमा पूछ बैठी | क्यों, किसी की याद आ गई क्या ? शिवानी अपने सपनों की दुनिया से हकीकत की दुनिया में वापस आ गई और फिर दोनों एक दूसरे को देख कर ज़ोर से हंस पड़े | (यह कहानी काल्पनिक है और फोटो Google.com के सौजन्य से )
पहले की ब्लॉग हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments
Please follow the blog on social media … visit my website to click below.
Categories: story
Interesting
LikeLiked by 1 person
Thank you so much, dear.
LikeLiked by 1 person
A good story!
LikeLiked by 1 person
Thank you so much, Sir.
LikeLike
Well done!
LikeLiked by 1 person
Thank you so much, dear.
LikeLike
Kahani Bahut Badhia. Mujhe laga Sushma kuchh julum Kiya hai. Isiliye usko arrest karne ke liye Sibani ne kahi. Dosti ki pehchhan. Majak tha.
LikeLiked by 1 person
Ha ha ha,,
I think you have enjoyed this story.
LikeLike
Reblogged this on Retiredकलम and commented:
Magic is believing in yourself. If you can do that,
you can make anything happen”
LikeLike