हँसे और हँसाए

हैलो दोस्तों,

यह सही है दोस्तों कि जिस तरह हमारी सेहत के लिए अच्छी हवा, और  अच्छा खान पान की  ज़रूरत  होती है, उसी प्रकार मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हँसना ज़रूरी है | हमारी यह कोशिश है कि हम सब अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल निकाल कर खुल कर हँसे और हँसाए |

अगर हम  सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक हमारे  पास नहीं आ सकती , ऐसा डॉक्टर भी सलाह देते है ।

वैसे हर मनुष्य का यही लक्ष्य होता है कि वह हमेशा खुश रहे | इसके लिए तरह तरह के उपाय ढूंढता है, लेकिन आज के बाहरी माहौल कुछ इस तरह का है कि हम उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते है | खुश रहने के लिए ज़रूरी है हमारा स्वस्थ तन और स्वस्थ मन |

हम खान पान को नियमित कर स्वस्थ शरीर तो पा लेते है लेकिन समस्या यह है कि मन को स्वस्थ और तनाव मुक्त कैसे रखा जाए ? चिंता और तनाव हर किसी के ज़िन्दगी में आता है | ज़रूरी है कि हम उससे किस तरह निपटते है |

पत्नी – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती, तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं।
पति – पगली ! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है…!!!
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई….

इसीलिए हमने हँसने और हँसाने वाले दोस्तों एक ग्रुप बना रखा है | आइये आप भी इस ग्रुप में शामिल हो जाएँ |  अपने दोस्तों के लिए हम हमेशा कुछ हंसी से जुड़े लेख इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करते रहते है | आज मैं इस ब्लॉग में कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आया हूँ |

बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?

बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!


बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,

नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!

मुझे आशा है कि इसे  पढ़ने के बाद आप के चेहरे पर भी मुस्कान बिखर जाएगी | तो चलिए हमारे साथ, चुटकुलों की दुनिया में सैर करते है …

यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो।
.
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
.
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!
.
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!
!

पत्नी – ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि 
‘ये तेरी जुल्फें हैं जैसे रेशम की डोर’ ये किसके लिए लिखते हो…?
.
पति – पगली तेरे लिए ही लिखता हूं।
.
पत्नी – फिर वो रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो
इतना चिल्लाते क्यों हो…?

संता पप्पू से —  शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़का में क्या अंतर है।

पप्पू – मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा…..

और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा |

पहले की ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे.

https:||wp.me|pbyD2R-1uE

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below.

        www.retiredkalam.com



Categories: infotainment

13 replies

  1. पढ़ कर मजा आ गया।

    Liked by 1 person

  2. Bahut majaa aya.video clip sundar.

    Liked by 1 person

  3. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    While the smartphone brings us closer to those who are far away.,
    It sometimes separates us from those who are right in front of us.

    Like

  4. मजेदार पोस्ट।

    Liked by 1 person

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: