
अमूमन देखा जाता है कि हम जिससे बहुत ज्यादा प्रेम करते है उससे हमेशा नोक झोंक होती रहती है | लेकिन कई बार ये अनबन इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते बिगड़ने लगते हैं। मतलब छोटी सी बात से शुरू हुई अनबन रिश्ता टूटने का भी कारण बन जाता है।
ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत होती है और समय रहते इस समस्या का समाधान कर लेना चाहिए |
हमारी ज़िन्दगी में समय सिमित है हम उसे लड़ने झगड़ने में क्यों जाया करें ..बस प्यार से रहें और लोगों में प्यार ही फैलाते रहें ..यही तो है असली ज़िन्दगी |

मेरी ख़ुशी से अनबन
कल रात ..
अचानक मेरी “खुशी” से अनबन हो गई
हालांकि जाते हुए
मुड़ मुड़ कर वह देख रही थी,
मैंने भी
वापस बुलाना मुनासिब नही समझा..
क्योंकि उसी समय
“उदासी” मेरे पास आकर बैठ गई थी
कहने लगी
मुझसे मुहब्बत कर ले
मैं एक बार चिपक गई तो
दूर तलक साथ दूंगी .
में अपने वादे की सच्ची हूँ ..
धुन की पक्की हूँ ..
एक बार गले लगा कर तो देखो,
खोने का डर कभी ना होगा..
मैं इसी उधेड़ बुन में,
करवट बदलता रहा..कि,
तभी देखा खुशी को
दूर खड़ी मुसकुरा रही थीं
इशारों ही इशारों से कुछ समझा रही थी
मुझे मेरी गलती का एहसास करा रही थी
मैंने भी उसे अपने पास बुला लिया
उसे प्यार से अपने पास बैठा लिया
मेरे सीने से लगते हुए उसकी आँखे भर आई |
हमने साथ साथ जीने मरने की कसमें खाई
यह सिलसिला चल ही रहा था, कि
जोर की आवाज़ आई
मेरी नींद अचानक खुल गयी .
और मैं घबरा गया
सपनों की दुनिया को छोड़ मैं
हकीकत की दुनिया में आ गया ..
मैंने फिर ,
अपनी आंखें बंद कर ली..
अब मेरा मन शांत था..
नींद में ना सही..
हकीकत में उससे बात कर ली |
मैंने पास सोई हुई
मेरी खुशी(पत्नी) को नींद से जगाया
अपने इस घटना क्रम से
उसे अवगत कराया..
मैं ने साफ साफ
दो टूक लहजे में उसे बताया
तुम “खुशी” हो,
छोटी छोटी गलतियों में नाराज़ ना होना..
“उदासी” को
अपनी सौत समझना..
तुम ही मेरा दूर तक साथ निभाना..
अब मुझे यूं लगता है कि
खुशी जब तक साथ है,
तो फिक्र की क्या बात है…
….विजय वर्मा
पहले की ब्लॉग हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments
Please follow the blog on social media … visit my website to click below.
Categories: kavita
बेहद उम्दा पंक्तियाँ👌
दिल को छुती हुई✨❤
LikeLiked by 2 people
बहुत बहुत धन्यवाद डिअर |
LikeLike
So beautiful lines👌👌
LikeLiked by 1 person
Thank you so much Sir.
LikeLiked by 1 person
Heart touching poem with nice video clip.
LikeLiked by 1 person
Thank you so much dear.
LikeLike
अच्छी कविता।
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद डिअर।
LikeLike
Reblogged this on Retiredकलम and commented:
Good afternoon friends.
LikeLike
badhiya , saral ,
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी |
LikeLike