# वो काली रात #

आज मेरे शादी की ३९ वाँ सालगिरह है | मैंने  रात में ही आज के दिन भर का कार्यक्रम बना लिया था | सुबह – सुबह  हम दोनों को मंदिर जाना था ताकि भगवान् को एक बार फिर से धन्यवाद अर्पित कर सकूँ |

सुबह उठकर मोर्निंग वाक के लिए तैयार हो रहा था और सोच रहा था कि पास के मंदिर में भगवान् के दर्शन कर लूँगा , वर्ना भगवान् भी सोचेगें कि इस कोरोना काल में मेरे  पास आना जाना ही भूल गया |

सच ही तो है,  मैं हमेशा खास कर ऐसे मौकों पर काली घाट जाकर माँ काली के दर्शन ज़रूर करता था | लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना के कारण घर से ही नहीं निकल सका तो माँ के दर्शन कैसे कर पाता |

लेकिन आज घर के पास वाले एक मंदिर में ही दर्शन करने का विचार था | मैंने पत्नी की ओर देखा तो उन्होंने कहा — घर में बच्चे अभी सो रहे है, उन्हें अकेला छोड़ कर कैसे जा सकते है | आप ही जाकर दर्शन कर आइये और दूकान से लड्डू लेते आइयेगा | मैं घर पर ही भगवान् की पूजा अर्चना कर भगवान् को भोग लगा दूंगी |

Life is short, Don’t miss a day

खैर मैं मोर्निंग वाक के साथ साथ मंदिर में भी हाजरी  बजा आया |

घर पहुँचा तो मेरे छोटे बेटे का फ़ोन आया … पापा, happy marriage anniversary ..

मैंने ने कहा …थैंक यू डिअर |

तो आज आप कैसे  मना (celebrate) कर रहे है | मैं तो दूर होने की वजह से आप सबों को  बहुत मिस कर रहा हूँ |

सही बात है, मैं भी तुम्हे  बहुत मिस करता हूँ – मैंने कहा |

खैर और बताइए कैसे मना रहे है शादी की सालगिरह ?..बेटे ने पूछा |

कोई खास नहीं करूँगा | तुम्हारे भैया भाभी और मेरी प्यारी पोती है ना, उसी के साथ शाम को केक काटूँगा | और घर में ही खुशियाँ मनाऊँगा | आज के इस कोरोनाकल में कही बाहर डिनर पर जाना उचित नहीं है |

It is remarkable how long we have tolerated each other.

वो तो ठीक है , पर आप मेरी मम्मी को गिफ्ट क्या दे रहे है | आपसे हम दोनों भाइयों की शिकायत रहती है कि आप मम्मी को ऐसे मौके पर गिफ्ट नहीं देते है |

एक बार दिया तो था,  तुम्हारे जनम होने से पहले | एक गले का हार दिया था | औरतों को गहना जेवर बहुत पसंद होता है | वो आज भी जब उसे पहनती है तो पहन कर  ख़ुशी का इज़हार करती है |

परन्तु आज क्या दे रहे है ?..बेटे ने फिर प्रश्न किया |

उसकी बातों को सुनकर मैं पिछली  यादों में खो गया | मुझे पत्नी के साथ बिताये गए पिछले ३९ सालों की  ज़िन्दगी के एक एक पल याद आने लगे |

इसी के साथ एक घटना भी जुडी हुई है जिसे कभी नहीं भूल  पाता हूँ | हमारा  शादी की सालगिरह आने वाला था और मैं मन ही मन प्रोग्राम बना रहा था कि इस बार अपनी पत्नी को क्या दूंगा ?

इस बार तो कुछ विशेष करना होगा क्योंकि एक नन्हा मेहमान जो बहुत जल्द हमारे घर का सदस्य बनने वाला था | हमदोनो बहुत खुश थे और आने वाले मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे थे | हालाँकि ऐसे मौकों पर घर के बड़े – बुज़ुर्ग लोग साथ रहते है तो उनके देख रेख में प्रसूति का काम बिना चिंता  फिकर के हो जाता है |

You have made me a better person.

लेकिन घर से काफी दूर यह  परदेश (राजस्थान) में होने के कारण घर से कोई भी बड़े बुजुर्ग नहीं आ सके थे | लेकिन मेरे परोस में जो एक ठाकुर साहब (राजस्थानी परिवार) थे, वे लोग बहुत सहयोग करते थे , खास कर बुजुर्ग दम्पति तो हम दोनों को अपने  बच्चे की तरह समझते थे |

सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक मेरे साथ  एक घटना  गयी |

मैं बैंक के मीटिंग के सिलसिले में जोनल ऑफिस उदयपुर गया हुआ था,| मीटिंग से निकलते हुए रात के आठ बज चुके थे | हमारे पास जीप थी इसलिए मैं तुरंत ही घर की ओर चल दिया | तीन चार घंटे का सफ़र था , इसलिए मैंने सोचा घर पर ही जाकर खाना खाऊंगा | आज बारिस भी लगातार हो रही थी | मैं उस आंधी तूफ़ान को झेलता किसी तरह रात के करीब 12 बजे अपने घर पहुँचा |

 लेकिन मेरे घर के बाहर ताला लटक रहा था | मैं घर बंद देख कर घबरा गया | घर में सिर्फ पत्नी और 5 साल का बेटा था | मेरी तो कुछ समझ नहीं आ रहा था , क्योंकि इतनी रात को मैं किस घर का दरवाज़ा खटखटा कर उन लोगों के बारे में पूछूँ |

मन में तरह तरह के बुरे ख्याल आ रहे थे | तभी मेरी जीप की आवाज़ सुनकर  परोस के वो ठाकुर साहब के घर का दरवाज़ा खुला | उन्होंने मुझे देख कर  धीरे से कहा –. चिंता की कोई बात नहीं है |  आपका बेटा मेरे पास है और अभी वो सो रहा है |

लेकिन मेरी पत्नी कहाँ  है ?  – मैंने चिंतित होते हुए पूछा |

तब उन्होंने बताया कि वो महावीर हॉस्पिटल में भर्ती  है और अब उनकी  हालत ठीक है | महावीर हॉस्पिटल 2 किलोमीटर की दुरी पर थी | इसलिए और कुछ न पूछते हुए मैं उसी जीप पर बैठ कर हॉस्पिटल की ओर चल पड़ा | मुझे अभी तक हॉस्पिटल में पत्नी के  भर्ती होने का कारण समझ में नहीं आ रहा था | उन दिनों मोबाइल का ज़माना नहीं था, इसलिए इस तरह की खबर की जानकारी समय पर नहीं हो पाती थी |

मैं 15 मिनट में ही वहाँ  पहुँच गया और तब डॉ से पता चला कि मेरी पत्नी को गर्भपात (abortion) हुआ है और वो आने वाला नन्हा अब नहीं रहा |

लेकिन एक अच्छी बात यह थी कि मैं वहाँ अकेला नहीं था , बल्कि इतनी रात में भी हमारे शाखा के सभी स्टाफ वहाँ मौजूद थे और मेरी पत्नी का operation से सम्बंधित सारे formality उनलोगों ने ही मेरी अनुपस्थिति में पूरे किये |

कुछ ही दिनों के बाद मेरी पत्नी ठीक हो कर घर आ गयी लेकिन जब भी शादी की साल गिरह आती है तो मेरे मन में वो घटना ताज़ी हो जाती है |

पहले की ब्लॉग  हेतु नीचे link पर click करे..

https:||wp.me|pbyD2R-1uE

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media …link are on contact us page..

www.retiredkalam.com



Categories: मेरे संस्मरण

26 replies

  1. शादी के दिन की मुबारक हो। भगवान तुम दोनों को अच्छी सेहत और सुखी जीवन सदा के लिए दें। 🤝👏👏👏🎉💞🎂

    Liked by 2 people

  2. मार्मिक घटना है पर हम कर भी क्या सकते है। बस अब खुश रहें सदा मुस्कुराते रहें। बहुत बहुत शुभकामनाएं आपको अंकल ✨❤🤗

    Liked by 2 people

  3. शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🌹

    Liked by 1 person

  4. Happy Anniversary…stay healthy and safe…keep writing!!

    Liked by 1 person

  5. Happy anniversary sir!! Best of wishes to you both!

    Liked by 1 person

  6. Happy Anniversary to both of you 💕💕

    Liked by 1 person

  7. Happy wedding anniversary to both of you. Stay blessed. Nicely decorated the subject and mentioned many things.

    Liked by 1 person

  8. शादी की सालगिरह अनन्त शुभकामनाएं अखंड सौभाग्य और लम्बी आयु प्रभु आप को प्रदान करें 🙏

    Liked by 1 person

  9. बहुत ही सुंदर, बहुत बहुत बधाई मित्र🙏

    Like

  10. जोड़ी बनी रहे हमेशा 🌹🌹🌹🌹🌹

    Liked by 1 person

  11. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    When you have a dream, you have got to grab it,
    and never let go.

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: